UP ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज से नामांकन शुरू, 9 जुलाई को ले सकते है नाम वापस

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 12:05 PM IST
उत्तर प्रदेश के 825 ब्लॉक प्रमुख पद पर आज से उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने की शुरुआत कर दी गई है. सभी उम्मीदवार अपने प्रस्तावक और अनुमोदक के साथ नामांकन पत्र लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में जाएंगे.
शुक्रवार को नामांकन वापस की प्रक्रिया होगी.( प्रतीकात्मक चित्र)

लखनऊ : ब्लाक प्रमुख बनने सपना देख रहे उम्मीदवार आज से अपना नामांकन कर सकते हैं. पूरे प्रदेश भर में 825 ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उम्मीदवार 8 जुलाई की सुबह 11 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रहा है. यह नामांकन प्रक्रिया विकासखंड मुख्यालय में किया जायेगा. इसके बाद उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. जिसमें किसी भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र में कमियां होंगी तो उसे खारिज कर दिया जाएगा.

राज निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन करने आने वाले उम्मीदवार को अपने साथ एक प्रस्तावक और एक अनुमोदक लाना पड़ेगा. उम्मीदवारों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि उनका प्रस्तावक और अनुमोदक भी क्षेत्र पंचायत का सदस्य हो. उसके बाद उम्मीदवार अनुमोदक और प्रस्तावक के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन पत्र के साथ जाएगा. इसके बाद दस जुलाई को सुबह 11 बजे लेकर 3 बजे तक वोटिंग करवाया जाएगा. इसके बाद 10 जुलाई को ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दो लाख से ज्यादा रकम नहीं खर्चा करेंगे प्रत्याशी

अगर कोई प्रत्याशी अपने नाम को वापस लेना चाहता है तो शुक्रवार की सुबह जब नामांकन दाखिल और नामांकन जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब ग्यारह बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. अगर उस दिन किसी ब्लॉक प्रमुख पद पर अकेला उम्मीदवार बचता है, तो उसे उसी दिन बिना किसी विरोध के निर्वाचित माना जाएगा और उसे विजेता घोषित किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें