UP ब्लॉक प्रमुख चुनावों में BJP की जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने दी CM योगी को बधाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 10:42 PM IST
उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021 में भाजपा ने जीत का परचम लहराया जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर बधाई दी. बता दें कि भाजपा ने यूपी की 825 सीटों में से 735 सीटों पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़कर 648 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है.
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावों में BJP की जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने दी CM योगी को बधाई

लखनऊ. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भी भाजपा ने अपना परचम फहराया है. भाजपा की इस बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ को बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भाजपा यूपी ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.

बता दें कि शनिवार को हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने 825 सीटों में से 735 सीटों पर क्षेत्र पंचायतों में चुनाव लड़कर 648 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है. भाजपा के सहयोगी अपना दल एस और निर्दलियों ने भी करीब 70 से अधिक सीटों पर कब्जा किया. बता दें कि शनिवार शाम को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों को बधाई दी थी.

ब्लॉक प्रमुख की 826 में से 635 सीटें जीत रही BJP, और बढ़ेगी संख्या: CM योगी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 14 जिलों यानी लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा, बदायूं, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत, कन्नौज, बांदा, महोबा, ललितपुर, सोनभद्र जिलों में तो सपा का खाता भी नहीं खुला है. जहां पर भाजपा ने सीधा अपनी जीत का झंडा लहराया. बता दें कि शनिवार को शाम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी थी और दावा किया था कि 826 में 635 सीट से अधिक पर BJP जीत रही है और ये संख्या और बढ़ेगी. जिसके बाद अंतिम परिणाम में भाजपा ने 648 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें