UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट: लखनऊ में सभी सीटों पर BJP की बड़ी जीत, सपा की हार

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 4:55 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नतीजे आने शुर हो गए है. अभी तक आए ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट 2021 में लखनऊ के सात ब्लॉक में से छह पर बीजेपी की जीत दर्ज हुई है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्यशी ने बजी मारी है.
UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट: लखनऊ में सभी सीटों पर BJP की बड़ी जीत, सपा की हार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021 के नतीजे आने शुरू हो गए है. राजधानी लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणाम भी आने शुरू हो गए है. जहां पर सबसे पहले चिनहट ब्लॉक का रिजल्ट सामने आया है. जहां पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हराकर जीत गई हैं. चिनहट में निर्दलीय उषा यादव ने 10 वोट पाकर अपनी जीत दर्ज की हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सपा की शशि यादव को मिले सात वोट, जबकि तीसरे नंबर पर भाजपा को 4 वोट मिले.

सरोजनीनगर ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम 

लखनऊ के सरोजनीनगर ब्लॉक प्रमुख चुनाव को बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार ने जीता हैं. जिन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी सपा के दिलीप कुमार को 20 वोटो के अंतर से हराया हैं. वहीं उन्हें कुल 42 वोट मिले हैं. साथ ही सपा प्रत्याशी को 20 वोट मिला हैं. वहां पर 4 वोट अवैध रहे और एक बीडीसी ने वोट नही डाला.

चिनहट ब्लॉक प्रमुख चुनाव विजयी उषा यादव

काकोरी ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट

लखनऊ के काकोरी ब्लॉक से भी भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है. वहां से बीजेपी प्रत्याशी नीतू यादव ने जीत दर्ज की हैं. नीतू यादव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की कमलेश यादव को बड़े अंतर से हराया. बता दे कि नीतू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव की पत्नी हैं. साथ ही नीतू यादव इससे पहले भी काकोरी की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन चुकी हैं.

UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सरोजनीनगर में SP कैंडिडेट और BDC सदस्यों को भगाने का आरोप

मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम

लखनऊ के मलिहाबार ब्लॉक प्रमुख चुनाव को भी भाजपा ने जीत लिया हैं. यहां से भाजपा के प्रत्याशी निर्मल वर्मा विजयी घोषित हुए हैं. जिन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्यशी को हराकर हासिल किया हैं.

गोसाईंगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम

लखनऊ के गोसाईंगंज ब्लॉक पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है. गोसाईंगंज ब्लॉक से बीजेपी प्रत्यशी विनय वर्मा उर्फ डिम्पल विजयी घोषित हुए हैं.

बीकेटी ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट

लखनऊ के बीकेटी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को भी बीजेपी उम्मीदवार ने जीत लिया है. बीकेटी से भाजपा प्रत्याशी उषा सिंह ने जीत हासिल की हैं. उषा सिंह को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 87 वोट मिले है. वहीं सपा प्रत्यशी रेनू यादव को 13 वोट मिले हैं.

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम

लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख का चुनाव में बीजेपी ने ही जीत हासिल की है. मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश ने बड़े अंतर से जीत हासिल की हैं. उन्हें इस चुनाव में 58 वोट मिले हैं, जबकि सपा को 25 वोट मिले हैं.

माल ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम

लखनऊ के माल ब्लॉक से भाजपा ने जीत दर्ज की है. माल ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामा देवी को विजयी घोषित किया गया हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें