UP Board 10th 12th result 2021: इसी हफ्ते यूपी बोर्ड के नतीजे हो सकते हैं घोषित
- यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से पहले रिजल्ट जारी करने की कोशिश में है. उम्मीद है कि नतीजे 15 जुलाई या 16 जुलाई के आसपास जारी हो सकते हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. यूपी बोर्ड रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी हो चुक है, कुछ ही दिनों में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से पहले रिजल्ट जारी करने की कोशिश में है. उम्मीद है कि नतीजे 15 जुलाई या 16 जुलाई के आसपास जारी हो सकते हैं. सीबीएसई 10वीं के नतीजे आने एक हफ्ते तक का समय लग सकता है.
मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में लगातार काउंसिलिंग भी चल रही है. रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग भी चल रही है. मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में छात्र-छात्राएं जाकर और फोन पर, मेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग चल रही है. परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. बता दें, कोरोना के कारण इस बार लिखित परीक्षा नहीं हो सकी.
Bihar: मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी में डूबा थाना, FIR के लिए नाव से पहुंच रहे लोग
कक्षाओं के अंकों व प्री बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट नहीं जारी की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात का ऐलान किया था कि छात्रों को इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का भी मौका दिया जाएगा. जो भी स्टूडेंट्स अपनी रिजल्ट से खुश नहीं होंगे उन्हें आने वाले समय में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
अन्य खबरें
लापरवाही! डॉक्टरों ने नवजात को किया मृत घोषित, घर पहुंचे पर निकला जिंदा
सपा नेता आजम खान को बेटे संग मेदान्ता से मिली छुट्टी, सीतापुर जेल के लिए रवाना
शादी के 12 साल बाद भी नहीं हुए बच्चे तो पति ने उठाया ये कदम, हुआ गिरफ्तार