UP Board कम्पार्टमेंट एग्जाम 3 अक्टूबर से शुरू, 10वीं-12वीं छात्रों के लिए मौका

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Sep 2020, 8:38 AM IST
  • यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को होगा. 10 वीं की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे और 12 वीं की परीक्षा 2:00 से 5:15 बजे में होगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को कोविड नियमों का रखना होगा ध्यान. 
up board compartment exams 2020

लखनऊ. यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 3 अक्तूबर को होगा. 10 वीं की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे और 12 वीं की परीक्षा 2:00 से 5:15 बजे में होगी. मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड ने पहली बार एक विषय में फेल 12 वीं के छात्र को भी कम्पार्टमेंट परीक्षा देना का मौका दिया है. बता दें कि पिछले साल तक यह नियम सिर्फ 10 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए थी. 

जानकारी के अनुसार 12 वीं के 17505 परीक्षार्थियों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है. जबकि, 10 वीं के 15839 छात्रों ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि लगभग कुल 33344 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे.

राम मंदिर निर्माण के पत्थरों को लेकर अयोध्या संतों और VHP की कांग्रेस को चेतावनी

कोरोना काल में आयोजित हो रही हो यह परीक्षाएंं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर कुछ केंद्रों पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. परीक्षार्थियों को कोरोना से जुड़े नियमोंं का पालन करना होगा. जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थियों को इस तरह बैठना है कि दोनों के बीच में 6 फीट की दूरी रहे. 

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

सभी परीक्षा केंद्रों को एक दिन पहले सेनिटाइज कराया जाएगा. परीक्षा के दौरान हर अभ्यर्थियों को मास्क पहनना होगा. साथ ही परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक, अध्यापक और कर्मचारियों को भी मास्क पहनना  होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें