UP Board एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ी, 9वीं-12वीं के स्टूडेंट इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 23rd Sep 2021, 9:59 PM IST
  • यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. बोर्ड ने 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर तक बढ़ाई है. इसी के साथ बोर्ड ने जानकारी दी है कि 16 अक्टूबर के बाद छात्र-छात्राएं 19 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.
फाइल फोटो 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में  कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए जरुरी खबर है.यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अनुसार छात्र-छात्राएं अब 16 अक्टूबर तक परिक्षा फॉर्म भर सकते है.इसके साथ हीं छात्र-छात्राएं 19 अक्टूबर तक अतिरिक्त शुक्ल के साथ परिक्षा फॉर्म भर सकते है. फॉर्म भरने में देरी हुई तो 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले  फॉर्म भरने कि अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तक थी. साथ ही 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राएं के अग्रिम पंजीकरण  और 10वीं व 12वीं परिक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर थी.  एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना के कारण फीस जमा नहीं हुआ था. जिसके कारण बोर्ड से परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी.

फ्री राशन लेने वाले 66 हजार किसानों ने सरकार को बेचा 2000 करोड़ का अनाज, ऐसे पकड़ी गड़बड़ी

 

बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से जमा कर कर सकते हैं. सभी छात्र छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर से  बढ़ाकर 6 अक्टूबर  तक कर दिया है.  6 अक्टूबर के बाद से प्रति छात्र 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 13 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं. यूपी बोर्ड ने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि छात्रों की चेक लिस्ट 20 से 23 अक्टूबर तक सही तरीका से जांच की जाए . साथ हीं 24 से 30 अक्टूबर तक सुधारने का मौका दिया जाएगा. पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली और फीस रसीद की प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को  भेजे जाएंगे .इसके साथ हीं जिला विधायक निरीक्षण कार्यालय में जमा करने के लिए अंतिम तिथि 9 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

अक्टूबर के पहले सप्ताह हो सकता है पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, पहले सिंतबर में था कार्यक्रम

CM के विशेष सचिव IAS विशाख जी संभालेगे कानपुर डीएम का पद

गोरखपुर में रोजगार मेला, 605 पदों पर नौकरी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

DELED ट्रेनिंग 2021 की मेरिट लिस्ट जारी, 27 सितंबर से एडमिशन शुरू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें