UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, मोबाइल पर ऐसे करें चेक

Smart News Team, Last updated: Sat, 31st Jul 2021, 4:12 PM IST
  • यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी कर दिया है. कक्षा10वीं और 12वीं के छात्र इस रिजल्ट को अपने मोबाइल फोन पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट मोबाइल पर ऐसे करें चेक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. जो छात्र इस रिजल्ट का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे वह इस रिजल्ट को अपने स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जानकारी होनी चाहिए और स्मार्टफोन में इंटरनेट सुविधा भी होनी चाहिए.

अगर बोर्ड की आधकारिक साइट पर रिजल्ट नहीं खुल रहा हो तो छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in, results.gov.in, results.upmsp.edu.in, results.nic.in पर जाकर भी इन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं को पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमारयूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है. इसके साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में से 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 है. इसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 मोबाइल में ऐसे करें चेक

छात्र सबसे पहले अपने नेट ओपन करके ब्राउजर चालू करके यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

अब छात्र upmsp.nic.in साइट पर रिजल्ट पर क्लिक करें.

इसके बाद दिखाई दे रहे इंटरमीडिएट और हाई स्कूल रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया रिजल्ट पेज खुलेगा.

इस पेज पर अब अपना यूपी बोर्ड 2021 रोल नंबर, स्कूल कोड और कैप्चा कोड दर्ज करें.

इन सभी को डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

अब आपकी स्क्रीन पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 होगा.

इस रिजल्ट का अब आप स्क्रीन शॉट लें या फिर साइट में दिखाई दे रहे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करे पीडीएफ डाउनलोड कर लें.

UP बोर्ड शनिवार को जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें