UP उपचुनाव: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM योगी व राजनाथ सिंह शामिल

Smart News Team, Last updated: Mon, 19th Oct 2020, 9:59 AM IST
  • बीजेपी ने यूपी में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं.
बीजेपी ने 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.

लखनऊ. यूपी में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य रूप से स्टार प्रचारक होंगे. बीजेपी ने 30 स्टार प्रचारकों की पूरी टीम यूपी के उपचुनाव के चुनावी मैदान में उतारेगी.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश चंद्र शर्मा, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ ही डा. संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति भी शामिल हैं. इस सूची को चुनाव आयोग को तरफ से मंजूरी दे दी गई है.

UP उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल और प्रियंका गांधी समेत 30 स्टार प्रचारक

बीजेपी ने मंत्रियों के साथ संगठन में महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हैं. योगी सरकार के मंत्रियों को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया हैं. इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, सूर्य प्रताप शाही, ब्रजेश पाठक, डा. महेंद्र सिंह, रमापति शास्त्री, अनिल राजभर और सतीश हैं. इसके अलावा त्रियंबक तिवारी भी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

CM योगी का ऐलान, यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती

भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को भी स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है. दिनेश लाल यादव लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव लडे़ थे. वे चुनाव हार गए थे. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 7 विधानसभा पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. इन सभी सीटों पर वोटिंग 3 नवंबर हो होगी. उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं वो बुलंदशहर, नौगांवा सादात, टूंडला, मल्हनी, घाटमपुर, बांगरमऊ और देवरिया विधानसभा सीट हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें