AICTE के नए नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी, पॉलिटेक्निक में 2400 शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ
- एआईसीटीई नई नियमावली को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की तरफ मंजूरी दे दी गई है. जिसके बाद यूपी के 150 राजकीय पॉलिटेक्निक में 2400 रिक्त शिक्षक पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक में 2400 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया. दरअसल यूपी सरकार ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नए नियमावली को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब पॉलिटेक्निक में प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. एआईसीटीई के नए नियमावली के अनुसार शिक्षकों की भर्ती की जा सकेगी. जानकारी के अनुसार राजकीय पॉलिटेक्निक में 2018 से कोई भी भर्ती नहीं हुई है. जिसके पीछे का कारण नई सेवा नियमावली को मंजूरी नहीं मिल पाना था.
यूपी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुधवार को एआईसीटीई की नई नियमावली को मंजूरी दे दी है. जिसे एआईसीटीई ने 2010 में ही लागू करने के लिए फैसला ले लिया था, लेकिन उसके लिए कोई सेवा नियमावली नहीं बन पा रही थी. वहीं अब नई सेवा नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद यूपी के 150 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में खाली पड़े 2400 शिक्षक पद पर भर्ती की जा सकेगी.
कुंए, नदी, झील में डूबने से हुई मौत पर योगी सरकार देगी मुआवजा, जानें डिटेल
नई नियमावली के अनुसार अब तरी स्तरीय शैक्षिक ढांचा होगा. जिसके अनुसार अब केवल प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष और व्याख्याता के ही पद होंगे. इसके साथ ही इनके वेतन में भी बदलाव हुके है. जिसके अनुसार एमटेक या एमटेक और पीएचडी दोनों उपाधियां धारण करने वाले अभ्यर्थियों को व्यख्याता पद पर नियुक्त होंगे. जिनकी आरंभिक वेतन 57700 रुपए होगा.
अन्य खबरें
लखनऊ में सरेराह प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार
लखनऊ: लोहिया अस्पताल परिसर में पुलिसकर्मी ने युवक को मारी गोली, सरेंडर
लखनऊ: रेमेडिसविर समेत कई दवाओं की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 6 अरेस्ट
लखनऊ: हाईकोर्ट के वकील की पत्नी का अपहरण, एक आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बरामद