UP में 14 कंपनियों से 6100 लोगों को रोजगार, समूह ग की नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण

Somya Sri, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 7:37 AM IST
  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 14 अलग अलग क्षेत्रों में इंडस्ट्री लगाने का फैसला लिया है. जिसके तहत आने वाले दिनों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 6100 लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में तीन बड़े फैसले लिए जिनमें समूह ग की नौकरियों में उन्हें आरक्षण देना शामिल है.
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेशवासियों के हित में कई बड़े फैसले लिए गए. यूपी कैबिनेट ने प्रदेश में 14 अलग अलग क्षेत्रों में इंडस्ट्री लगाने का फैसला लिया है. जिसके तहत आने वाले दिनों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 6100 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके तहत राज्य में 6108 करोड़ रुपये निवेश होगा. साथ ही यूपी कैबिनेट ने प्रदेश के खिलाड़ियों को समूह ग की नौकरियों में आरक्षण देने का फैसला लिया है.

बता दें कि अब समूह ग की भर्तियों में खिलाड़ियों को 2 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही समूह ख और घ की भर्तियों पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलेगा. वहीं राज्य सरकार ने वे खिलाड़ी जो खेलों में पदक जीतकर आते हैं उन्हें अधिकारी स्तर के पदों पर सीधी नियुक्ति देने का फैसला किया है. जिससे वे अब सीधे बीडीओ, बीएसए, सहायक जिला विधायक निरीक्षक, डिप्टी एसपी, डीपीआरओ, जिला युवा कल्याण एवेम प्रादेशिक विकास अधिकारी, यात्री मालकर अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी और नायाब तहसीलदार के पदों पर सीधे भर्ती होगी.

BJP को राम, अखिलेश को कृष्ण, मेरे सपने में बेघर मुसलमान आते हैं- असदुद्दीन ओवैसी

बता दें कि क्षेत्रों में इंडस्ट्री लगाने के फैसले में सबसे बड़ा निवेश यूनीलीवर इंडिया लिमिटेड करेगा. वहीं औद्योगिक विकास विभाग के तीन प्रस्तावों पर कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी ली गई. इनसें सबसे बड़ा प्रस्ताव यूनीलीवर इंडिया लिमिटेड का है जो हमीरपुर में 338 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसके जरिए 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. यूपी सरकार ने इन सबको तय नियमों के मुताबिक रियायतें देने के लिए लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने का निर्णय लिया है.

इसके अलावा एसीसी सीमेंट (सोनभद्र), स्टेलर सीमेंट (कौशाम्बी व अयोध्या), भारतग्रीन विजन (मिर्जापुर, फतेहपुर, व जौनपुर), कनौडिया सेम (अमेठी व अलीगढ़), सीमेंट नार्थ (एटा), स्पर्श (कानपुर देहात), वरुण वेवरेजेस (हरदोई), एग्रिस्टो मासा (बिजनौर), मून बेवरेज (हापुड़) व गैलेंट इस्पात गोरखपुर के लिए भी लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें