यूपी कैबिनेट का फैसला, अयोध्या में बनेगा 400 करोड़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 3:33 PM IST
  • उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक के दौरान कैबिनेट ने अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड बनाने का निर्णय लिया.
यूपी कैबिनेट का फैसला, अयोध्या में बनेगा 400 करोड़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सोमवार को अहम निर्णय लिए है. साथ ही कैबिनेट ने कई जगहों पर निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए राशि भी देने जा रही है. वहीं इस कैबिनेट बैठक में अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड बनाने का निर्णय को साकार करने का एक कदम बढ़ाया गया है. जिसको लेकर यह बताया गया कि अयोध्या में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे में करीब 400 करोड़ का खर्च आएगा. इसके साथ ही पीपीपी मॉडल की भी संभावना देखी जा रही है. 

इसके साथ ही अयोध्या के सुल्तानपुर मार्ग पर आए दिन ट्रैफिक से छुटकारा पाने के लिए वहां पर 4 लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा. जो करीब डेढ़ किलोमीटर का होगा. जिसको बनाने के किए करीब 20.17 करोड़ रुपए की लागत आएगी. साथ ही लखनऊ में हैदर केनाल पर 120 एमएलडी का एसटीपी बनाया जाएगा. जिसे बनाने में करीब 297.38 करोड़ रुपए की लागत आएगी. जिसे बनाने के लिए केंद्र 88.53 करोड़ रुपए तो 125 करोड़ राज्य सरकार और बाकी की रकम नगर निगम देगी. जिससे गोमती की सफाई हो सकेगी. 

CM योगी कैबिनेट बैठक खत्म,मंत्री अपने प्रभार के जिले के हर ब्लॉक में करेंगे दौरा

इस बैठक में कैबिनेट ने प्रयागराज में जीटी रोड से एयरपोर्ट के बीच 4 लेन का रेलवे ट्रैक पर बनेगा. जिसे बनाने के लिए 284 करोड़ की लागत आएगी. साथ इसमी से 2 लेन एक और फ्लाईओवर को कानपुर रोड से जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं इस बैठक में पर्यटन के कार्य को करने के लिए शासन की अनुमति लेने को समाप्त कर दिया गया. जिसके कारण अब प्राधिकरण लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज में पर्यटन का कार्य कर सकेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें