अगले हफ्ते लखनऊ में खेलों का मेला, IND vs SL T20 के साथ हैंडबॉल और हॉकी नेशनल टूर्नामेंट

Haimendra Singh, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 8:15 AM IST
  • अगले सप्ताह लखनऊ में भारत-श्रीलंका टी 20 मैच सहित 3 बड़े टूनामेंट खेले जाएंगे. 24 फरवरी को भारत श्रीलंका से पहला 20-20 मैच होगा, तो 22 फरवरी से लखनऊ में खेलो इण्डिया महिला अंडर 21 टूनामेंट की शुरुआत होगी. इसके अलावा 27 फरवरी से लखनऊ में ही बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
लखनऊ में खेला जाएगा भारत श्रीलंका टी 20 मैच.( फाइल फोटो )

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच अगला सप्ताह राजधानी लखनऊ के वासियों के लिए खास रहेगा. इस सप्ताह लखनऊ में भारत-श्रीलंका टी-20 किक्रेट मैच सहित हैण्डबाल और हॉकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होने जा रही है जिसके कारण राजधानी में खिलाड़ियों का मेला लगेगा. 22 फरवरी से खेलो इण्डिया की अण्डर-21 महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, तो वहीं 24 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इसके अलावा 27 फरवरी से राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी.

भारत श्रीलंका मैच शेड्यूल

बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है. श्रीलंका इस दौरे पर 3 टी20 और 2 टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा, तो वहीं आखरी दो टी-20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे. वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. तो दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कृष्णप्पा गौतम को खरीदा, इस मैच में नाबाद 134 रन बनाकर लिए थे 8 विकेट

लखनऊ में खेलो इण्डिया महिला अंडर 21 की शुरुआत

खेल प्रतियोगिताओं के हिसाब से राजधानी लखनऊ अगले सप्ताह खास रहेगी. वहीं खेलप्रेमियों के लिए भी यह एक सुनहरा मौका होगा, क्योकि इस सप्ताह राजधानी में दिग्गज खिलाडियों का मेला लगेगा. 22 फरवरी से खेलो इण्डिया महिला अंडर 21 की शुरुआत गोमतीनगर के मो . शाहिद स्टेडियम में जा रही है. इसमें भारतीय खेल प्राधिकरण की दो और उत्तर प्रदेश की एक टीम के अलावा 11 अन्य टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला 28 फरवरी को खेला जाएगा. उत्तर प्रदेश हॉकी ने इसके लिए हॉकी इण्डिया के दिशा निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश हॉकी के सचिव डा आरपी ने बताया कि कोरोना काल के बाद हॉकी की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता राजधानी में हो रही है.

लखनऊ हैंडबॉल प्रतियोगिता

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया 27 फरवरी से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 37 राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करेगा. इसका फाइनल मैच तीन मार्च को खेला जाएगा. इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश समेत देश की करीब 28 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता के मैच एक साथ चार कोर्ट पर खेले जाएंगे. प्रतियोगिता की तैयारियां केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि सभी टीमों की स्वीकृति आ चुकी है. राज्य की टीम बाबू स्टेडियम में कड़ी टैनिंग कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें