लखनऊ की नामी दुकानें बेच रही घटिया सामान, सेहत से खिलवाड़ करने पर लगा 10 लाख का जुर्माना
- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लखनऊ में कई नामी प्रतिष्ठानों पर घटिया समान बेचने और ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ करने के आरोप में 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कई नामी रेस्टोरेंट और स्टोर संचालकों द्वारा घटिया समान बेचने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कई नामी प्रतिष्ठानों पर घटिया समान बेचने और ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ करने के आरोप में 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया है. एफएसडीए ने जुलाई और अगस्त महीने में इन प्रतिष्ठानों से सामानों के सैंपल लिए थे. जिसके जांच में ये बात उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के करीब 16 प्रतिष्ठानों और स्टोर संचालकों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. अभिहीत अधिकारी एसपी सिंह ने कहा कि, "जांच रिपोर्ट के बाद कुल 46 मामले न्याय निर्णायक अधिकारी की कोर्ट में लगाए गए थे, जिनमें से 16 प्रतिष्ठानों पर अधोमानक सामग्री बेचने पर कोर्ट ने करीब 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है."
SBI का अलर्ट: ये चार ऐप आपके बैंक अकाउंट को कर सकते हैं खाली, रहें सावधान
किन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
मेट्रो कैश एंड कैरी ग्रीन सिटी फैजाबाद में खराब शहद पर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं स्पेंसर कुर्सी रोड पर घटिया चना बेचने पर 80 हजार, काजल ट्रेडर्स काकोरी, नमकीन का नमूना फेल मिलने पर 45 हजार,मनोरंजन स्वीट्स चारबाग में गंदगी और घटिया खोवा मिलने पर 45 हजार, प्ले मैक्स रेस्टोरेंट वेब मॉल में हरी मटर पर 45 हजार, रवि इंटर प्राइजेज शास्त्री नगर में सरसों के तेल पर 30 हजार, हाजी स्वीट्स अमीनाबाद कलाकंद की गुणवत्ता खराब मिलने पर 45 हजार, न्यू माखन भोग निशातगंज में नारियल लड्डू की गुणवत्ता खराब होने पर 30 हजार, गजानन एग्रो फूड्स अमौसी में घटिया टोमेटो पफ्स 25 हजार, अजंता स्वीट्स राजाजीपुरम में पनीर अधोमानक मिलने पर 25 हजार, इंटीग्रल विवि की कैंटीन में पनीर सब्जी खराब मिलने पर 20 हजार, गायत्री आटा चक्की पर सरसो का तेल खराब मिलने पर 25 हजार, रायल स्काई रेस्टोरेंट हजरतगंज में घटिया ब्रेडक्राब्स बेचने पर 15 हजार, वावो मोमो फूड्स फैजाबाद रोड बिन पंजीकरण संचालन पर 15 हजार, ममन रायल कैफे कैसरबाग में खराब टमाटर ग्रेवी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
अन्य खबरें
लखनऊ मेट्रो का यात्रियों को तोहफा! UPMRC स्मार्ट कार्ड के साथ पूरे दिन कर सकेंगे फ्री ट्रैवल