यूपी सरकार ने दी कोरोना कर्फ्यू में छूट, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू
- उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की बेहतर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन में कुछ राहत देते हुए रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू के समय को अब रात 10 बजे से लेकर सुबह के 06 बजे तक प्रभावी रखने का निर्देश दिया है.

लखनऊ:कोरोना की दूसरी लहर अब थमती सी दिख रही है. हालात कुछ सामान्य हो रहें हैं. अलग-अलग संस्थान से लेकर बाजार खुल रही. बाजारों में धीरे-धीरे रोनक लौट रही है. अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्य में धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दे रहें हैं.उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की बेहतर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन में कुछ राहत देते हुए रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू के समय को अब रात 10 बजे से लेकर सुबह के 06 बजे तक प्रभावी रखने का निर्देश दिया है .
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है. वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट भी किया जा रहा है. ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले ही लोगों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जा सके.वैक्सीन को लेकर फैली अफवाह को दूर करने के लिए और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों के बीच जा कर जागरुकता अभियान चला रहें हैं और लोगों से अपील कर रहें हैं कि वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें. साथ ही प्रदेश में ट्रेसिंग और टेस्टिंग भी जोरो शोरो से चलाया जा रहा है.
शनिवार को प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में कोरोना के 20 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जानकारी के मुताबिक सभी कोरोना संक्रमित एक ही परिवार से हैं. प्रारंभिक ट्रेसिंग में पता चला है कि ये सभी लोग हाल में ही महाराष्ट्र से लौटे हैं.मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा है कि इन सभी कोविड संक्रमित मरीजों का सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. साथ ही संबंधित ब्लॉक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग को तेज किया जाए. इन सब के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया है.
लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं डॉ. शारदा, एयर एंबुलेंस से जाएंगी किम्स हॉस्पिटल
अन्य खबरें
पंचायत प्रमुख चुनाव पर अखिलेश की खुली धमकी- सपा सरकार अफसरों से लेगी हिसाब
लखनऊ में आतंकी होने की सूचना से हड़कंप, पुलिस व ATS की टीम ने अपने घेरे में लिया
लखनऊ के स्मारकों की बदहाल स्थिति, जानें क्यों नहीं हो रहा है रखरखाव
लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं डॉ. शारदा, एयर एंबुलेंस से जाएंगी किम्स हॉस्पिटल