स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी बोले- PM मोदी के नेतृत्व में 'नए भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना साकार
- लखनऊ में विधान भवन के मुख्य द्वार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीए योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और इस मौके पर समारोह को संबोधित किया .

लखनऊ. भारत आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर देश के कई हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस का समारोह हो रहा है. इसी मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में विधान भवन में झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने क्रांतिकारियों को याद करते हुए राज्य की जनता को अपनी शुभकामनाएं दीं. इसी मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और इसके साथ ही समारोह संबोधित किया. समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा समस्त प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन भारत माता की जय.
सीएम योगी ने कहा- प्रिय प्रदेशवासियों आजादी का अमृत महोत्सव' पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सुझाए गए पंच-सूत्रों का पालन करते हुए हम सभी स्वाधीनता सेनानियों के अमर बलिदान से प्रेरणा लेकर नए विचारों व नए संकल्पों के साथ आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु कटिबद्ध हों. हमारे पूर्वजों ने 75 वर्ष पूर्व 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करने हेतु अपनी आहुति दी थी. आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत' की परिकल्पना को साकार करने में हम अपना योगदान दे रहे हैं.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन, लखनऊ में ध्वजारोहण किया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 15, 2021
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/EMjikDDhlp
योगी सरकार ने जारी की UP मोहर्रम गाइडलाइंस, घर पर ताजिया रखने की परमिशन, जुलूस पर पाबंदी
देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करने हेतु हम सब पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर सकें, इस विश्वास के साथ मैं 'अमृत महोत्सव' वर्ष पर सबका अभिनंदन करते हुए आपको बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. प्रदेश के 09 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को 'पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री' प्राप्त हुआ है. प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से 04 पुलिस अधिकारी व कर्मी सम्मानित हुए हैं. पुलिस पदक के लिए 73 अधिकारी व कर्मी चयनित हुए हैं, मैं इन सभी को हृदय से बधाई देता हूं.
अन्य खबरें
75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 महिला कैदी जेल से रिहा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिए उपहार
UP चुनाव से पहले 17 अतिपिछड़ी जातियों को लेकर योगी सरकार की बड़ी तैयारी, मिल सकता है आरक्षण
योगी सरकार ने जारी की UP मोहर्रम गाइडलाइंस, घर पर ताजिया रखने की परमिशन, जुलूस पर पाबंदी