UP के छोले-भटूरे बनाने वाले की बेटी, मोटर मैकेनिक का बेटा हॉकी टीम में खेलेगा

अनंत मिश्र
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में घंटाघर के सामने एक होटल में छोले-भटूरे बनाने वाले सर्वेश और नेशनल कॉलेज के सामने फुटपाथ पर स्कूटर-मोपेड ठीक करने की दुकान चालने वाले तसव्वुर के लिए शनिवार का दिन ढेर सारी खुशिया लेकर आया. तसव्वुर के बेटा शाहरुख और सर्वेश के बेटी खुशी राठौर राज्य सब जूनियर हॉकी टीम के संभावित टीम में चुने गए हैं. ये दोनो महाराष्ट्र राज्य की ओर से हॉकी खेलेंगे.
सर्वेश ने बेटी खुशी को विदा किया
वाराणसी में लगे विशेष प्रशिक्षण कैम्प में हिस्सा लेने से पहले खुशी रिक्शे पर बैठकर अपने पिता के साथ पहले चौक स्थित खुनखुन जी कोठी स्थित डा. रश्मि धवन के घर पहुंची. डा. रश्मि धवन ने खुशी को उपहार और ढेर सारा आशीर्वाद देकर वाराणसी के लिए रवाना किया. जानकारी के अनुसार खुशी को खेलने के लिए प्रेरित करने वाली डा. रश्मि ही हैं. खुशी की मां नीता सब्जी का ठेला लगाकर परिवार चलाती थी पिछले साल उनकी मृत्यु हो गई. हॉकी खेलते हुए खुशी को पहले पूनम लता राज ने खेल के कुछ गुण सिखाए और फिर बाद में वह वैशाली निषाद की देखरेख में अभ्यास करने लगी. अब वह एलडीए स्टेडियम में ट्रेनिंग करती है. खुशी ने बताया कि वह बड़ा खिलाड़ी बनकर देश के लिए पदक जीतना चाहती है. साथ ही अच्छी नौकरी कर परिवार की मदद करेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में 58 हजार बीसी सखी रखने वाला यूपी बना पहला राज्य
वहीं शाहनजफ का इमामबाड़ा के पीछे रहने वाले तसव्वुर मोटर मैकेनिक हैं. बड़ा बेटा आमिर भी उम्दा हॉकी खिलाड़ी है. नेशनल कॉलेज में राशिद अजीज की देखरेख में ट्रेनिंग कर शाहरुख राष्ट्रीय स्तर कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. शाहरुख अली अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता के स्टार खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से विपक्षी टीमों पर 10-10 गोल मारे हैं. तसव्वुर ने बताया कि लॉकडाउन में कामकाज बंद हो गया था. परिवार के भूखों मरने की नौबत आ गई थी. वह दिन बड़ी मुश्किलों से कटे है.
200 साल का विश्वास और उच्च क्वालिटी की मिठास, अवध की नजाकत: राम आसरे स्वीट्स
शाहरुख के टीम में चुने जाने से खुशियां फिर लौटने लगीं है. शाहरुख ने बताया कि लॉकडाउन में गोमती नदी के किनारे ट्रेनिंग कर अपने खेल को जारी रखा. यही कारण है कि सैफई में हुए राज्य टीम के ट्रायल में बढ़िया खेल दिखाया. शाहरुख ने बताया कि वह भी ओलंपिक खेल में भारतीय जर्सी पहनकर देश के लिए खेलने का सपना देखते है.
योगी सरकार कई विभागों में निकालेगी 50 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
बसपा-कांग्रेस को झटका, दो दर्जन नेता सपा में शामिल, सीमा मिश्रा की हुई वापसी
अन्य खबरें
तमिलनाडु सरकार के इस बड़े फैसले के बाद मायावती ने UP सरकार पर साधा निशाना
ग्रामीण क्षेत्रों में 58 हजार बीसी सखी रखने वाला यूपी बना पहला राज्य
यूपी पंचायत चुनाव: कैमरे की निगरानी में होगा आरक्षण संबंधी आपत्तियों का निस्तारण
गन्ना खरीद केंद्रों, चीनी मिल गेट पर घटतौली पर अब लगेगा 1 लाख का जुर्माना