यूपी में विकास तभी होगा जब केंद्र से बेहतर तालमेल वाली सरकार हो: PM मोदी

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 6:57 PM IST
  • यूपी चुनाव 2022 को लेकर प्रचार के लिए कन्नोज पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में विकास तभी संभव है जब केंद्र की सरकार से बेहतर तालमेल होगा.
फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए प्रचार को उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे सहित दूसरी बड़ी परियोजनाओं की सफलता के पीछे केंद्र और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में बेहतर तालमेल को मुख्य वजह बताया. साथ ही वोटरों से यूपी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने कन्नोज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में हुए विकास कार्यों की सफलता के पीछे डबल इंजन की सरकार ही मुख्य वजह है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार ही है जिसकी वजह से 100 साल के सबसे बड़े संकट, कोरोना महामारी का यूपी ने डटकर मुकाबला किया. अगर ये संकट 2017 से पहले उनके (अखिलेश यादव) जमाने में आया होता तो उत्तर प्रदेश को बहुत बड़ी समस्या हो जाती. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है.

UP चुनाव: BJP की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, ओपी राजभर के खिलाफ कालीचरण को उतारा

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सपा को घोर परिवारवादी करार देते हुए कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी बड़ी योजनाओं के कारण ही परिवारवादी बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी का विकास तभी हो सकता जब केंद्र के साथ बेहतर तालमेल वाली सरकार हो. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है जो महामारी के इस समय में बीते कई महीनों से गरीब को मुफ्त अनाज दे रही है. यूपी के गरीब ये याद रखें कि इन घोर परिवारवादियों की आंखों में गरीब कल्याण की योजनाएं उनको खटक रही हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें