ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे स्टूडेंट्स के लिए सीएम योगी की अपील, खुले गुरुकुल जैसे ओपन स्कूल

Priya Gupta, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 5:13 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव में रह रहे ऐसे बच्चें जो ऑनलाइन क्लास से वंजित हो रहे हैं उनके लिए ओपने स्कूल खोलने के लिए विशेषज्ञों से बात की है. 
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ.(फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से उन बच्चों के लिए कक्षाएं संचालित करने के ऑप्शन तलाशने की अपील की, जिनके पास डिजिटल पहुंच नहीं है. सीएम ने उन्हें सामुदायिक क्लासेस के संचालन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भी कहा, जहां शिक्षक उस स्थान तक पहुंच सकें जहां छात्र हैं या 'ओपन स्कूल' संचालित कर सकते हैं.

सीएम यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम आयोजित सम्मेलन में एक्सपर्ट, शिक्षकों, डॉक्टरों, लेखकों, इंजीनियरों आदि जैसे लोगों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए कार्यों से अवगत हो रहे हैं. राज्य में कितना काम हुआ क्या-क्या विकास कार्य बाकी है इसको लेकर सीएम ने अधिकारियों से बात की.राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों से मिलने के बाद सीएम ने कहा कि जिन बच्चों के पास डिजिटल पहुंच नहीं है, उनके लिए स्कूल के साथ उनका कनेक्शन टूट गया है ऐसे में ये बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे. इसलिए उन बच्चों के लिए शिक्षा को कोई दूसरा जरिया निकाला जाए.

लखनऊ: सेंट एग्नेस लॉरेटो डे स्कूल और लॉरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज में नर्सरी एडमिशन नोटिफिकेशन जारी

अब बाढ़ के कारण भारी बारिश से राज्य के 15 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सीएम का गृह क्षेत्र गोरखपुर में 2 लाख की आबादी वाले 304 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने इस बारे में कहा कि पिछले कुछ दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं. जहां पर सीएम को एक बच्चा मिला जिसने बताया कि वह पहले कोविड के कारण और अब बाढ़ के कारण स्कूल नहीं जा पाया है. हालांकि अब यूपी में क्लास 1 से लेकर 12 तक के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं.

सीएम ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से बात करते हुए पूछा का क्या अब हमारे शिक्षकों के लिए अलग-अलग समय पर छात्रों का दौरा करना और विभिन्न सामुदायिक कक्षाओं का संचालन करना संभव है? यह एक नई अवधारणा होगी, एक ओपन स्कूल की तरह. सीएम ने कहा जैसे पेड़ के नीचे कुछ बच्चों को पढ़ाया जाए, पंचायत भवनों में, या किसी घाट पर. एक बच्चों का ग्रुप हो यह भी गुरुकुल की एक प्राचीन परंपरा जैसी हो सकती है. अगर कोविड की स्थिति लंबे समय तक चली ऐसे बच्चों के लिए शिक्षा को कोई विकल्प होना चाहिए. इसको लेकर सीएम योगी विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें