BJP IT सेल से बोले CM योगी- सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं, FULL अलर्ट रहें
- उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया टीम और आईटी सेल के लोगों से कहा है कि पूरी मुस्तैदी से अपनी बात रखें और विरोधियों के दुष्प्रचार का डटकर जवाब दें.

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी आईटी सेल और सोशल मीडिया टीम में काम करने वालों से कहा है कि सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं है इसलिए टीम पूरी तरह अलर्ट रहे और मुस्तैदी से विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब दे. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विपक्ष के आरोप और दुष्प्रचार का जवाब देने में सोशल मीडिया टीम किसी मुहुर्त का इंतजार नहीं करे नहीं तो देर हो जाएगी.
यूपी बीजेपी ने लखनऊ में भाजपा सोशल मीडिया टीम और आईटी सेल में काम करने वालों की एक कार्यशाला आयोजन किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया टीम की वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरी व्यस्था को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसके माध्य्म से विपक्ष मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है. योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर हमें भी सकारात्मक रहते हुए अपनी भूमिका रेखांकित करनी होगी.
योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर जन्मभूमि विवाद के कानूनी समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि लोग कहते थे कि मंदिर के पक्ष में फैसला आया तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन राम मंदिर मुद्दे का समाधान हो गया और एक अच्छर तक नहीं मरा. आतंकवाद पर बोलते हुए योगी ने कहा कि भाजपा ने आतंकवाद से त्रस्त कश्मीर से 370 को खत्म किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में राम राज्य है. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कोई कैराना करने की सोच भी नहीं सकता. पहले हर तीन दिन में यूपी में एक दंगा होता था लेकिन बीजेपी सरकार में पिछले 4.5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया टीम से कहा कि कम शब्दों में प्रभावी ट्वीट करें.
अन्य खबरें
लखनऊ: पुलिस बूथ के सामने डांस कर रही लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अखिलेश यादव की SP ने की सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी ना करने की अपील, नेताओं को दिए निर्देश
CM योगी का तहसील, थानों को लेकर आदेश, ACS, DGP एक हफ्ते में दें समीक्षा रिपोर्ट
CM योगी के निर्देश-इन राज्यों से आने वालों के लिए एक हफ्ते का क्वारंटीन अनिवार्य