यूपी के इन लोगों को फ्री में टैबलेट बांटेगी योगी आदित्यनाथ सरकार, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 8:30 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के एक लाख लोगों को योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार फ्री में टैबलेट देने की तैयारी कर रही है. ये सभी लोग स्किल्ड वर्कर्स होंगे और टैबलेट से इन्हें काम के लिए काफी मदद मिलेगी. हालांकि, लाभ लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
यूपी के इन लोगों को फ्री में टैबलेट बांटेगी योगी आदित्यनाथ सरकार, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही आम लोगों के साथ ही प्रशिक्षित कामगारों भी बड़ा तोहफा देने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार स्किल्ड वर्कर्स को रोजगार देने के लिए करीब एक लाख तक निशुल्क टैबलेट देने जा रही है. जिसके लिए कामगारों को कौशल विकास मिशन के तहत तैयार किए गए वेबपोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके साथ वर्कर्स इस पोर्टल के जरिए रोजगार के लिए भी आवेदन कर सकते है. 

वर्कर्स को रोजगार कौशन विकास मिशन के तहत बनाए गए वेब पोर्टल https://sewamitra.up.gov.in के साथ ही ऐप और कॉल सेंटर 155330 के माध्यम से भी सेवाए दी जा रही है. इस वेब पोर्टल के माध्यम से स्किल्ड वर्कर्स आसानी से रोजमर्रा की सेवाओं के बारे में जान रहे है. साथ ही यहां से उन्हें रोजगार भी मिल रहा है. इतना ही नहीं जो वर्कर यहां पर आवेदन कर रहे है, उन्हें ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी. जिससे वह और भी बेहतर कार्य कर सके. 

सीएम योगी से हरी झंडी मिलते ही सेवामित्र पोर्टल से मिलेगा भरपूर रोजगार, तैयारियां पूरी

इसके बारे में कौशल विकास मिशन के निदेशक कुनाल सिल्कू ने बताया कि यूपी सरकार की तरफ से स्किल्ड वर्कर्स और आम लोगों के लिए बेहतर सेवा शुरू किया गया है. वर्कर के सर्विस बुक करते ही उन्हें प्रोवाइडर और रेट के बारे में जानकारी दे दी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि श्रम विभाग की तरफ से कामगारों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए इसे शुरू किया गया है. जिसे फिलहाल अभी 26 जिलों में शुरुआत करके ट्रायल लिया जा रहा है. जिसे जल्द ही अन्य जिलों में शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कामगारों को रोजगार देने के लिए 50 सीटर कॉल सेंटर भी तैयार किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें