आज से खुले UP के स्कूल, CM योगी ने ट्वीट करके सभी बच्चों का अभिनंदन किया
- यूपी में 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया हैं. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के युवाओं और बच्चों का ट्वीट करके अभिनंदन किया. सीएम ने बच्चों से कहा, कि आप सभी मन लगाकर पढ़े और कोरोना महामारी से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करे.

लखनऊ. यूपी में कोरोना के चलते स्कूल काफी समय से बंद थे, जिन्हें 16 अगस्त से खोल दिया गया. सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चों और टीचर्स दोनों के चेहरे खिलखिला उठे. स्कूलों के प्रबंधन ने अलग-अलग तरह से बच्चों का स्वागत करने की पहली से तैयारी कर रखी थीं. वहीं, प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके स्कूल जाने वाले बच्चों और युवाओं का अभिनंदन किया. उन्होंने लिखा, "सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन. आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं. आप सभी मन लगाकर पढ़ें. कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें. कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं."
प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले
प्रदेश में सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन इसी के साथ सरकार ने 23 अगस्त से 6वीं से 8वीं तक के भी स्कूल खोलने का फैसला लिया. जबकि 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों यानी कक्षा 1वीं से 5वीं तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरु कर दी जाएगी. जिसके संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ निर्देश जारी कर चुके हैं. साथ ही प्रदेश में लंबे समय से बंद चल रहीं कोचिंग संस्थानो के संचालन की भी अनुमति दे दी गई है. इस दौरान सरकार ने सख्त आदेश भी दिए हैं कि सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा, किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2021
आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं।
आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
CM योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
दो शिफ्ट में चलेगा स्कूल
प्रदेश में माध्यमिक स्कूल दो शिफ्ट में चलेंगे. जिसमें एक शिफ्ट सुबह 8 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट 12:30 से शाम 4:30 बजे तक रहेगी. स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि पहली शिफ्ट में आधे बच्चों को और आधे बच्चों को दूसरी शिफ्ट में बुलाया जाएगा. साथ ही 6वीं से 8वीं तक की क्लासों में एडमिशन भी शुरू होने जा रहे हैं.
अन्य खबरें
अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर आरोप, 4 लाख नौकरी देने का दावा पूरी तरह झूठा
CM योगी का ऐलान, यूपी सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा बढ़ा हुआ DA-DR
लखनऊ आतंकी खुलासे के बाद यूपी सरकार चौकन्नी, राममंदिर सुरक्षा में होगा बदलाव
केंद्र के बाद राज्य कर्मचारियों का बढ़ेगा DA DR, यूपी सरकार स्टाफ की इतनी बढ़ेगी सैलरी