CM योगी ने की विपक्ष की आलोचना, बोले- नेता जैसा शब्द अब लगने लगा है अपमानजनक

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Feb 2021, 5:51 PM IST
  • यूपी विधानसभा बजट सत्र की शुरूआत में राज्यपाल अभिभाषण के दौरान विपक्ष के सदन से जाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद में कड़ी आलोचना की. सीएम ने कहा कि यही वजह है कि नेता शब्द अब अपमानजनक लगने लगा है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वाॅक आउट करने की आलोचना की. प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधान परिषद में कहा कि आजादी के पहले नेता शब्द सम्मान का प्रतीक था. आज वही शब्द अपमानजनक लगने लगा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के रवैये की आलोचना की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की अलोचना करते हुए कहा कि अच्छी चीजों को स्वीकारा जाता है और बुरी चीजों को छोड़ा जाता है लेकिन यहां पर उल्टा देखने को मिलता है. बुरी चीजों को परिपाटी मानकर और भी बुरा कैसे किया, इसकी प्रतिस्पर्धा की जाती है. सीएम ने कहा कि ये लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है. इससे हमारे नेता और कार्यकर्ता विश्वसनीयता के संकट से गुजरते हैं इसलिए लोग उन्हें संदेह की नजरों से देखते हैं.

बाइक बोट घोटाले में अहम आरोपी बीएन तिवारी लखनऊ से अरेस्ट, 50 हजार का था इनामी

किसानों के न्यूनतम मूल्य समर्थन पर विपक्षी की आपत्ति पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोग किस प्रकार की भाषा सुनते हैं. उसी प्रकार की डोज भी मैं समय-समय पर देता हूं. इस पर सपा के नरेश उत्तम ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार ठीक कर दूंगा, डोज दे दूंगा की बात करते हैं. मुख्यमंत्री खुद योगी हैं. उन्हें इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए. 

SC ने लगाया UP के मेडिकल कॉलेज पर जुर्माना, काउंसिल के नियमों का हुआ था उल्लंघन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सदस्यों को कहा कि जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा. सपा सदस्यों ने खड़े होकर विरोध किया तो सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री की बात सुनने को कहा. आपको बता दें कि 18 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र की शुरूआत पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान कई विपक्षी सदस्यों ने सदन से वाॅक आउट किया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें