सीएम योगी का आदेश, यूपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगा अंकसुधार का अवसर

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 10:56 AM IST
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम 9 की बैठक में कहा कि छात्रों को अंक सुधारने का एक अवसर प्रदान किया जाएगा. जिसके चलते अभी मेरिट लिस्ट जारी न करने के आदेश भी दिए. सीएम ने कहा कि स्तिथि सामान्य होते ही इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. संबंधित नियमों के बारे में जानकारी जल्द दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो )

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए राहत की खबर दी है. रविवार को टीम 9 की बैठक में उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को अंक सुधारने का एक अवसर प्रदान किया जाएगा. जिसके चलते अभी मेरिट लिस्ट जारी न करने के आदेश दिया गया है.

बता दें कि कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद छात्रों को अपने अंक सुधारने का एक मौका दिया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि स्तिथि सामान्य होते ही इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. परीक्षाओं से संबंधित नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द दे दी जाएगी.

अयोध्या राम मंदिर में लगेंगे राजस्थान के लाल पत्थर, ऐसे होगी नीलामी

सीएम योगी ने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की रद्द हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट की नियमावली जल्द जारी की जाएगी. जल्द ही छात्रों को इससे अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में व जो संस्थान ऑनलाइन परीक्षाएं करा सकें उन्हें सुविधानुसार ऑनलाइन परीक्षा कराई जानी चाहिए. उच्च शिक्षण संस्थानों में 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी कर सितंबर के दूसरे पखवाड़े से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जानी चाहिए.

यूपी के छात्रों के लिए यह राहत की खबर है. जो छात्र अपने कम अंको को लेकर आगे दाखिला लेने के लिए परेशान थे उनके लिए यह अंकसुधार का एक सुनहरा अवसर है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सम्बंधित विभागों द्वारा छात्रों को प्रोन्नत करने के फॉर्मूले और परीक्षा आयोजन की विधि सहित सभी नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द जारी कर दी जाए ताकि छात्रों को परीक्षा संबंधी तैयारी करने का समय मिल पाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें