CM योगी आदित्यनाथ ने इंजीनियरों से पूछा- भर्ती के लिए पैसे तो नहीं देने पड़े
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंचाई और जल संसाधन के लिए चयनित 1439 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र देते हुए पूछा, भर्ती के लिए पैसे तो नहीं देने पड़े.

लखनऊ. धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1,438 युवाओं को तोहफा दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सिंचाई और जल संसाधन के लिए चयनित 1439 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बांटे. अभ्यर्थियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा, भर्ती के लिए कहीं पैसे तो नहीं देने पड़े.
सिंचाई और जल संसाधन के लिए चयनित जूनियर इंजीनियरों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को नौकरी की बधाई और दीपावली की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा कि भर्ती के लिए कहीं पैसे तो नहीं देने पड़े, किसी विधायक के पास तो नहीं जाना पड़ा. इंटरव्यू के दौरान किसी प्रकार की सिफारिश तो नहीं करानी पड़ी. इस पर चयनित इंजीनियरों ने कहा कि नहीं सर, पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया रही.
भू-मफिया ने जमीन विवाद के चलते करवाया था सर्राफा मालिक पर हमला
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों में होने वाली नियुक्तियों में होने वाली धांधलियों पर तंज कसा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले भर्तियां सरकारी बाबुओं और भ्रष्ट व्यवस्थाओं के मकड़जाल में फंसी रहती थी. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि आपकी काबिलियत के आधार पर आपको यह मौका मिला है. जब आप अच्छे लोगों को चुनकर भेजते हैं तो व्यवस्था ऐसी ही पारदर्शी बनी रहती है और सभी को मौका मिलता है.
मुख्तार की पत्नी और साले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22.23 करोड़ की संपत्ति कुर्क
चयनित जूनियरों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा, क्या आप ईमानदारी से काम करेंगे. इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि जिस तरह ईमानदारी और शुचिता के साथ उन्होंने नौकरी पाई है. पूरे सेवाकाल में वह स्वयं के कार्यव्यवहार में यही ईमानदारी बनाए रखेंगे.
अन्य खबरें
कोरोना काल में अब वर्ल्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड के नाम पर हो रही ठगी, रहें सावधान
भू-मफिया ने जमीन विवाद के चलते करवाया था सर्राफा मालिक पर हमला
मुख्तार की पत्नी और साले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22.23 करोड़ की संपत्ति कुर्क
कोरोना के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में कराने की तैयारी