CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निमार्ण दिसंबर से हो सकता है शुरू
- योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निमार्ण कार्य इस साल दिसंबर से शुरू हो सकता है. यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से फाइनल डीपीआर 8 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी.

लखनऊ. योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निमार्ण इस साल के दिसंबर महीने से शुरू होने की संभावना है. 8 जून को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से फाइनल डीपीआर सीएम योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि यह परियोजना किस तरह बनेगी.
फिल्म सिटी का निमार्ण सरकार व निजी डवलपर यानी पीपीपी मॉडल के तहत किया जाएगा. ग्लोबर टेंडर के माध्यम से डवलपर का चयन किया जाएगा. दिसंबर महीने तक इसका शिलायान्स कराके पहले चरण का निमार्ण कार्य शुरू हो सकता है. यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पास 1000 एकड़ जमीन ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में है. अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपनी जमीन निजी डवलपर को किन-किन शर्तों पर देगा या नि: शुल्क देगा.
यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 जून से चलेगी लखनऊ-आगरा इंटरसिटी ट्रेन
जानकारी के अनुसार अमेरिका की कोल्डवेल बैंकर्स रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) ने फिल्म सिटी की प्रारंभिक डीपीआर तैयार कर ली है. अब इसी कंपनी की जिम्मेदारी है कि फाइनल डीपीआर तैयार प्राधिकरण को सौंपे. फाइनल डीपीआर में उल्लेख किया जाएगा कि किस वित्तीय मॉडल पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाए. इसी में फिल्म सिटी की निर्माण पर खर्च का ब्यौरा और निमार्ण कार्य की समय सीमा से संबंधित पूरा ब्यौरा देना होगा.
फिल्म सिटी में ये व्यवस्थाएं होंगी-
-थ्री डी स्टूडियो
-ओपन व इंडोर स्टूडियो
-साउंड रिकॉर्डिंग, एडिटिंग व एनिमेशन स्टूडियो
-फिल्म इंस्टीट्यूट व एम्यूजमेंट पार्क
-प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक की आधुनिक सुविधा
-होटल व गेस्ट हाउस
अन्य खबरें
यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 जून से चलेगी लखनऊ-आगरा इंटरसिटी ट्रेन
UP अनलॉक: अब सिर्फ लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर में कोरोना कर्फ्यू
लखनऊ के नखास मार्केट के फुटपाथ पर लगी आग, दुकानें जलकर हुई खाक