लखीमपुर खीरी घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, कहा- हर दोषी होगा बेनकाब
- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई किसानों और बीजेपी नेताओं की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने साफ कह दिया है कि इस घटना से जुड़ा हर दोषी बेनकाब होगा. इसके साथ ही यूपी सरकार तह में जाकर दोषियों का पता लगाएगी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इस घटना से जुड़ा हर दोषी बेनकाब होगा. यूपी सरकार की तरफ से जारी हुए बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही इस बयान में कहा गया है कि मौके पर एडीजी व आईजी लखनऊ मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण करते हुए घटना की गहराई से जांच कर रहे हैं.
इसके साथ ही सीएम योगी की तरफ से कहा गया है कि इस घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं. मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच का इंतजार करें.
UP CM Yogi Adityananth says that Lakhimpur incident is unfortunate. The state government will go into depth and expose elements involved in the incident and will take strict action against them: UP Govt pic.twitter.com/bGgNldG2Te
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2021
वहीं यूपी पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पीएसी की तीन कंपनियों के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को लखीमपुर खीरी भेजा गया है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लखीमपुर की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई.
लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर चढ़ी BJP नेता के काफिले की गाड़ी, बवाल, आगजनी
बता दें कि किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोपी योगी सरकार के मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर लगाया जा रहा हैं. वहीं अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि मेरा बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक कार्यक्रम स्थल पर था, उन्होंने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा घटनास्थल पर होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव में जीत के लिए 20 फीसदी मुस्लिम वोटों पर भी BJP की नजर, ये है प्लान
लखीमपुर घटना को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया नरसंहार, कहा- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद !
कश्मीरी कब्रिस्तान पहुंचे मौलाना कल्बे जवाद ने पढ़ी मजलिस, बोले- कब्र खोदने वालों पर FIR हो
कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'नट्टू काका'