लखीमपुर खीरी घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, कहा- हर दोषी होगा बेनकाब

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 10:36 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई किसानों और बीजेपी नेताओं की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने साफ कह दिया है कि इस घटना से जुड़ा हर दोषी बेनकाब होगा. इसके साथ ही यूपी सरकार तह में जाकर दोषियों का पता लगाएगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इस घटना से जुड़ा हर दोषी बेनकाब होगा. यूपी सरकार की तरफ से जारी हुए बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही इस बयान में कहा गया है कि मौके पर एडीजी व आईजी लखनऊ मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण करते हुए घटना की गहराई से जांच कर रहे हैं.

इसके साथ ही सीएम योगी की तरफ से कहा गया है कि इस घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं. मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच का इंतजार करें.

वहीं यूपी पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पीएसी की तीन कंपनियों के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को लखीमपुर खीरी भेजा गया है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लखीमपुर की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई.

लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर चढ़ी BJP नेता के काफिले की गाड़ी, बवाल, आगजनी

बता दें कि किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोपी योगी सरकार के मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर लगाया जा रहा हैं. वहीं अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि मेरा बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक कार्यक्रम स्थल पर था, उन्होंने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा घटनास्थल पर होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें