UP सरकार पेंशनरों को महंगाई राहत की देगी चार किस्त, 2018 से अब तक मिलेगा एरियर
- उत्तर प्रदेश सैलरी कमेटी 2008 की संस्तुतियों के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को अब राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार महंगाई राहत की 4 किस्तें देने जा रही है. जिससे 6000 पेंशनरों को लाभ मिलेगा. इस बाबत अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने डीआर भुगतान के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सैलरी कमेटी 2008 की रिकमेंडेशंस के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को अब राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार महंगाई राहत की 4 किस्तें देने जा रही है. जिससे 6000 पेंशनरों को लाभ मिलेगा. इस मामले में गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि 6000 पेंशनरों को घोषित तिथि से महंगाई राहत का एरियर भी मिलेगा. इस बाबत अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने डीआर भुगतान के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
इस आदेश के मुताबिक डीआर भुगतान उन पेंशनरों को मिलेगा जिनकी पेंशन और पारिवारिक पेंशन का पुनरीक्षण उत्तर प्रदेश वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों के तहत नहीं हुआ है और ना ही होना है. वहीं महंगाई राहत का लाभ 1 जुलाई 2018 से देने की स्वीकृति दी गई है. 1 जुलाई 2018 से 148 फीसद, 1 जनवरी 2019 से 154 फीसद, 1 जुलाई 2019 से 164 फीसद और 1 जुलाई 2021 से 189 फीसद की दर से महंगाई राहत का लाभ दिया जाएगा. बता दें कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का महंगाई राहत की दर 164 फीसद ही रहेगी.
मुस्लिम बच्चों को मौलाना, मौलवी, मुंशी नहीं अब्दुल कलाम बनाने की जरूरत: योगी
बता दें कि यह आदेश शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के ऐसे पेंशनरों जिन्हें शासकीय पेंशनरों के समान पेंशन और पारिवारिक पेंशन अनुमन्य है. उन पर लागू होगा. यह आदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के सेवकों पर लागू नहीं होगा. इनके लिए विभागों द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे.
अन्य खबरें
सीएम योगी आज लखनऊ में बाटेंगे नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र
मिहिर भोज कालिख मामला: अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे 4 सपा नेता अरेस्ट
गोरखपुर पुलिस पिटाई केस: SP कार्यकर्ताओं का लखनऊ में प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ