यूपी में दूसरे राज्यों के युवाओं के वैक्सीनेशन पर रोक, अब आधार दिखाना जरूरी
- यूपी में अब दूसरे राज्यों के युवाओं का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होगा. इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. टीकाकरण करवाने से पहले युवाओं को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा. आधार में यूपी के निवासी होने पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों के युवाओं का कोरोना टीकाकरण नहीं होगा. वैक्सीन लगाने से पहले युवाओं को आधार कार्ड दिखाना होगा. अगर वो उत्तर प्रदेश होंगे तभी उनको वैक्सीनेशन होगा. यूपी सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के सीएमओ और डीएम को निर्देश दिया है कि वैक्सीन लगाने से पहले लाभार्थी की पहचान कर ली जाए.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सीएमओ को जारी पत्र में साफ किया है कि 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन बीते 1 मई से किया जा रहा है. अभी ये बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर और वाराणसी में हो रहा है. इसमें ये भी कहा कि आगे पूरे राज्य में होगा लेकिन सरकार के संज्ञान में लाया कि पंजीकरण के बाद अन्य राज्य के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
UP में लॉकडाउन के बाद तेजी से घट रहे कोविड मामले, एक दिन में सिर्फ इतने नए केस
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि यूपी में दूसरे राज्यों के युवाओं का टीककरण होने से प्रदेश के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि टीका का सारा खर्च यूपी सरकार उठा रही है. इसको देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही वैक्सीन लगाई जाएगी.
यूपी में हर संदिग्ध का कोविड टेस्ट करें, बच्चों के लिए हों खास इंतजाम: CM योगी
निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने कहा कि टीका लगाने से पहले युवा की पहचान कर ली जाए कि वो यूपी का रहने वाला है या नहीं. आधार कार्ड की ऑरिजनल कॉपी देखी जाए. आधार में प्रदेश का निवासी है तो कोई दिक्कत नहीं. यदि यूपी का निवासी नहीं है तो वैक्सीनेशन न किया जाए. दूसरे राज्य के लोगों का वैक्सीनेशन किसी भी दशा में नहीं किया जाना चाहिए.
अन्य खबरें
CM योगी ने किया ऐलान, बच्चों के लिए हर जिले में बनाया जाए पीडियाट्रिक आईसीयू
कोरोना तीसरी लहर की चेतावनी पर योगी सरकार सतर्क, जानें कैसे है निपटने की तैयारी
केंद्रीय मंत्री ने अस्पतालों की बदइंतजामी को लेकर CM योगी को लिखा पत्र,हुआ वायरल
योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना ड्यूटी पर मृत आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपए