NEET परीक्षा में देश में सेंकेंड टॉपर आकांक्षा को सीएम योगी ने किया सम्मानित

Smart News Team, Last updated: Wed, 28th Oct 2020, 1:05 PM IST
  • लखनऊ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीट की टॉपर कुशीनगर की आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया.
सीएम योगी नीट टॉपर कुशीनगर की अंकाक्षा को सम्मानित करते हुए

लखनऊ: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीट परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान लाने पर  कुशीनगर की आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया. आकांक्षा को इस साल की नीट परीक्षा में 720 में से 720 अंक मिले हैं. आकांक्षा के साथ उसके माता-पिता और छोटा भाई भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण पहले देश भर में नीट की परीक्षा को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे. राजनीतिक पार्टियों से लेकर छात्रों ने भी परीक्षा का विरोध किया था. लेकिन फिर भी परीक्षा आयोजित की गई. इस साल परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की आकांक्षा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया. उसे 720 अंकों की परीक्षा में पूरे 720 अंक मिले. इसके लिए इस मेधावी छात्रा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार सख्त, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यानी नेशनल एलिजिबिलटी कम इंट्रेस टेस्ट हर साल आयोजित होती है. देश भर से मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले छात्र-छात्राएं इस टेस्ट में बैठते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें