मथुरा नहीं अयोध्या या गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

Atul Gupta, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 3:39 PM IST
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच खबर है कि सीएम योगी मथुरा सीट से चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं बल्कि वो अयोध्या या गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
अयोध्या या गोरखपुर से चुनाव लड़ सकते हैं योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ: पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा चल रही थी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव मथुरा से लड़ सकते हैं लेकिन अब खबर आ रही है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या या गोरखपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया था कि वो कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा था कि इसका फैसला पार्टी करेगी कि उन्हें कौन सी सीट से लड़ना चाहिए. आगामी चुनावों में यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 300 प्लस सीटें जीतने का दावा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों सूबे में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है.

सूत्रों के मुताबिक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज नॉर्थ या फाफामऊ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को उस वक्त बीजेपी में हलचल पैदा हो गई थी जब उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही बीजेपी के चार और सिटिंग विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा पत्र बीजेपी कार्यालय में बम बनकर गिरा जिसमें उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पार्टी फोरम पर कई बार आवाज उठा चुके हैं लेकिन उनकी सुनी नहीं जाती.

मौर्य ने चिट्ठी में लिखा योगी मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है लेकिन दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं. गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. पांच राज्यों में यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणीपुर और पंजाब में फरवरी और मार्च में चुनाव होने हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें