गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 11:56 AM IST
  • उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे. 
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने के बाद आज वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे. पीएम से मिलने के बाद सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात दोपहर 12:30 बजे हो सकती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात में प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच तालमेल को लेकर बात चर्चा हो सकती है. साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी, अपना दल और राजभर को साथ लाने की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.

सीएम योगी गुरुवार दोपहर में अचानक दो दिन के लिए दिल्ली के दौरे पर पहुंचे. उनके दिल्ली पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में अटलकों का बाजार गर्म हो गया. उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और भाजपा संगठन में बदलाव की अटकले चल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी का दौरा महत्वपूर्ण है. सूचना है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी केंद्र सरकार के अन्य मंत्रियों और कुछ सांसदों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

बता दें कि सीएम योगी की गृह मंत्री अमित शाह के साथ लगभग डेढ़ घंटे बैठक चली. माना जा रहा है कि यह बैठक राजनीति और चुनाव पर ज्यादा केंद्रित थी. मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने गृह मंत्री अमित शाह को 'प्रवासी संकट का समाधान' नाम से बुक दी. बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर गृहमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा ‘आज आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आदरणीय गृह मंत्री जी का हार्दिक आभार.’ इससे पहले बुधवार शाम को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और सीएम योगी की बैठक हुई थी. इस बैठक में महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी थे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें