किसान आंदोलन के बीच यूपी में CM योगी के निर्देश पर बनेंगे 5000 गेंहू खरीद केंद्र
- दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच यूपी में एक अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीदने की तैयारी हैं. इसी को देखते हुए सहाकारिता विभाग प्रदेश में 5000 से अधिक क्रय केंद्र स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर 3500 क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5000 क्रय केंद्र कर दी गई.

लखनऊ. चल रहे किसान आंदोलन के बीच यूपी में एक अप्रैल से किसानों से उनके गेहूं खरीदने हैं. इसी को देखते हुए इस बार अकेले सहाकारिता विभाग प्रदेश में 5000 से अधिक क्रय केंद्र स्थापित करेगा. इनमें से ज्यादातर क्रय केंद्र गॉंवों में स्थित सहकारी साधन सहकारी समिति पर बनाएं जाएगे.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सहकारिता विभाग का लक्ष्य भी इस बूार बढ़ाया है. सहकारिता विभाग इस बार 35 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदेगा. अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामीरेड्डी के अनुसार विभाग की ओर से इस बार गेंहू खरीदने के लिए 3500 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5000 कर दी गई. क्रय केंद्रों की संख्या आगे और भी बढ़ाई जा सकती है.
पिछले सीजन के मुकाबले इस बार एक हजार से अधिक गेंहू खरीद क्रय केंद्र बनने से किसानों को गेंहू बचने में परेशानी नहीं होगी. सहकारिता विभाग किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज कर बताएगा कि उनके घर के पास कौन सा क्रय केंद्र है. आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामीरेड्डी ने बताया कि यूपी सरकार ने इस सीजन 55 लाख एमटी गेंहू खरीदने का लक्ष्य रखा है. सहकारिता विभाग 55 लाख एमटी गेंहू में से 66 फीसदी खरीदेगा. पिछली बार विभाग वे 27 लाख एमटी गेंहू सहकारिता विभाग ने खरीदे थे. पीसीएफ को 24 लाख एमटी खरीद का लक्ष्य दिया गया है. पीसीयू और यूपीएसएस 11 लाख एमटी गेंहू साथ मिलकर खरीदेंगे.
अन्य खबरें
डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा- UP पंचायत चुनाव के बाद होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
लखनऊ: सूअर चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस स्लीपर कोच, यात्रियों को मिल
पेट्रोल डीजल 14 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ में बढ़े दाम