CM योगी का आदेश- हटाए जाएं सड़क किनारे अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थल

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 9:37 PM IST
  • जहां भी धार्मिक स्थलों के नाम पर सड़क पर अवैध कब्जा किया गया है. उससे हटाने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने इस आदेश के अनुपालन में सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को आदेश भेज दिया है.
CM योगी का आदेश- हटाए जाएं सड़क किनारे अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थल

लखनऊ: योगी सरकार ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है और कहा है की जहां भी धार्मिक स्थलों के नाम पर सड़क पर अवैध कब्जा किया गया है. उससे हटाने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने इस आदेश के अनुपालन में सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को आदेश भेज दिया है. 

राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को जारी अपने आदेश में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क के किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को जितना जल्दी संभव हो सके हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सड़क किनारे धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाए.

जल्द ही लखनऊ की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी प्रोटोटाइप बसें

 इस मामले पर सभी जिलाधिकारियों से 14 मार्च तक जवाबी रिपोर्ट भेजनी होगी, जिसमें डीएम को ये बताना होगा की उन्होंने अबतक कितने अतिक्रमण हटाए, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया की प्रशासन सड़क किनारे धार्मिक अतिक्रमणों को हटाने के लिए सख्त है, सड़क पर धार्मिक अतिक्रमणों से सबसे अधिक सड़क दुर्घटना होती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें