CM योगी के सूचना सलाहकार का ट्विटर हैंडल हैक, रीस्टोर करने की कोशिश जारी
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी का ट्विटर हैंडल बुधवार रात हैक हो गया. उसके बाद से हैक अकाउंट को रीस्टोर करने का प्रयास लगातार जारी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी का ट्विटर हैंडल हैक हुआ है. खबर लिखे जाने तक रीस्टोर नहीं हो पाया है. बहरहाल, अकाउंट को रीस्टोर करने का प्रयास जारी है. गौरतलब है कि शलभ मणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार हैं. बुधवार रात सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी का ट्विटर हैंडल हैक हो गया. जिसके बाद से अकाउंट को रीस्टोर करने की कोशिशें लगातार जारी है.
इस बीच गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी ने 12 लाख से अधिक छात्रों के अकाउंट में ऑनलाइन स्कॉलरशिप का पैसा ट्रांसफर किया. उन्होंने ऑनलाइन 12 लाख से अधिक छात्रों के अकाउंट में 458.66 करोड़ रुपए पैसे भेजे. इस तरह उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप का पहले चरण का वितरण काम पूरा हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद अगले चरण में जो स्टूडेंट्स रह जाएंगे उन्हें स्कॉलरशिप दी जाएगी.
लखनऊ कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठीं राजस्थान की दो लड़कियों की तबियत बिगड़ी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार हर साल करीब 56 लाख गरीब परिवारों के स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप देती है, ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. इसके लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स से आवेदन मांगा जाता है. इस साल भी उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप के लिए काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इस साल 2 अक्टूबर को पहले चरण में स्कॉलरशिप बांटी जा चुकी है. इसमें करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी गई थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 नवंबर को बचे हुए स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने के ऑर्डर दिए थे.
अन्य खबरें
ट्विटर पर PM मोदी, CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, जांच शुरू
कांग्रेस और SP में छिड़ा ट्विटर वॉर, अखिलेश के बयान पर पलटवार कर बताया नकली समाजवादी