सभी जिलों में होंगे चौरी-चौरा कांड के शताब्दी समारोह का आयोजन: यूपी सीएम योगी

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 1:28 PM IST
  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर 4 फरवरी, 2021 से 4 फरवरी, 2022 तक प्रदेश के सभी जिलों में समारोह का आयोजन प्रदेश सरकार करेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. ( फाइल फोटो )

लखनऊ. आजादी की लड़ाई में शामिल चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष को योगी सरकार बहुत धूमधाम से मनाना चाहती है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि 4 फरवरी, 2021 से 4 फरवरी, 2022 तक चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन प्रदेश सरकार करेगी. इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में शहीद स्मारक स्थलों पर चौरी-चौरा की घटना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में चौरी-चौरा की घटना ने नई दिशा दी. इसके बारे में जनता को तत्थपरक जानकारी होनी चाहिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों संग बैठक में कहा कि साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. 15 अगस्त, 2021 से 15 अगस्त, 2022 तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की कार्य योजना बनाए. साथ ही इन कार्यक्रमों को भी चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के साथ जोड़ दें. 

कानपुर बर्ड सेंचुरी के 1 किलोमीटर के दायरे में मारे जाएंगे पक्षी: यूपी वन मंत्री

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सभी जिलों में होने वाले चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया जाएगा. वहीं, सीएम योगी कीअध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन होगा.

यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना 15 फरवरी को हो सकती है जारी, मई तक चुनाव !

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि चौरी-चौरा शताब्दी कार्यक्रम के दौरान सभी जिलों के शहीद स्मारक स्थलों पर पुलिस बैण्ड के साथ शहीदों को सलामी दी जाए. केंद्र सरकार को पत्र लिखकर चौरी-चौरा शताब्दी का डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया जाए. सभी शहीद स्मारक स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जाए. चौरी-चौरा की घटना में शहीदों से सम्बन्धित साहित्य को डिजिटल फॉर्म में लाया जाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें