यूपी की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने वालों को चुकानी होगी भारी कीमत: CM योगी

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 10:52 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे पर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था से खिलावाड़ करने वालों पर हमला बोला है. सीएम योगी ने यहां पर कहा कि प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को किसी भी सूरत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
योगी सरकार की दो टूक- सुरक्षा व्यव्सथा से खिलावाड़ करने वालों को चुकानी होगी भारी कीमत

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में नगर निगम की 94 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 370 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान योगी ने लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों को लेकर कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने प्रदेश में होने वाले बड़े हमले का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही योगी ने प्रदेश में आतंकी गतविधियों को अंजाम देने वालों पर भी हमला बोला.

योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी. लखनऊ में पकड़े गए पाकिस्तान परस्त आतंकी आजादी के जश्न में खलल डालने वाले थे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें समय से पहले ही पकड़ लिया. योगी ने कहा देश की जनता को विकास के साथ सुरक्षा के प्रति भी सतर्क रहना होगा क्योंकि आपकी सजगता से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. प्रदेश की जनता के लिए सरकार सुरक्षा के साथ दृढ़ संकल्पित है.

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने शिकायतों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. तहसील एवं थाना दिवस पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण प्रत्येक दशा में अगले 05 दिवस के भीतर कराया जाए. आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से किया जाना चाहिए. किसी भी दशा में जनशिकायतें/समस्याएं लम्बित नहीं रहनी चाहिए.

देश में BJP और RSS की दो सरकार, बीच में पिस रही भोली जनता: अखिलेश यादव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें