कहते थे खून बहेगा, अयोध्या राम मंदिर का समाधान हुआ और एक मच्छर नहीं मरा: CM योगी

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 7:14 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का सिस्टम चुनावी मोड में जा चुका है. पार्टी ने लखनऊ में बीजेपी आईटी सेल और सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला रखी थी जिसे संबोधित करते हुए कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कि मुस्तैदी से काम करें. 
अयोध्या में रामलला के दर्शन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में रामराज्य है. बीजेपी आईटी सेल और सोशल मीडिया टीम की कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर कुछ लोग कहते थे कि कोर्ट का फैसला मंदिर के पक्ष में हुआ तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से विवाद का शांतिपूर्ण समाधान हो गया और एक मच्छर तक नहीं मरा.

बीजेपी आईटी सेल का मनोबल बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया पर कम शब्दों में प्रभावी ट्वीट और पोस्ट करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं है इसलिए टीम हमेशा अलर्ट मोड में रहे और विरोधियों के दुष्प्रचार का डटकर जवाब दे. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पूरी व्यवस्था को प्रभावित करता है इसलिए विपक्ष इसके माध्यम से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता रहता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोधियों के दुष्प्रचार को नोटिस करते ही उसका तर्क और तथ्यों के साथ जवाब देकर मुकाबला करें. सोशल मीडिया पर सच और झूठ के तेजी से फैलने के खतरों पर आईटी सेल के मेंबर्स को अगाह करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विरोधियों का जवाब देने में मुहुर्त ना देखें नहीं तो देर हो जाएगी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को पूरी मुस्तैदी से सकारात्मक तरीके से विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देना है ताकि जनता तक सही और सच्ची बात पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया की ताकत का अहसास कराते हुए टीम से कहा कि इस पर हमें सकारात्मक तरीके से अपनी भूमिका रेखांकित करनी होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें