योगी सरकार का बड़ा फैसला, मानसिक मंदितों के लिए UP के हर जिले में बनेगा शेल्टर होम
- यूपी सरकार ने मानसिक मंदितों के आश्रय के लिए दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. यूपी के सभी जिलों में मानसिक मंदितों के लिए शेल्टर होम बनेंगे. राजधानी लखनऊ के मोहान रोड पर 18 करोड़ की लागत से आश्रय घर बनना शुरू हो गया है. इसमें खाना, कपडा और इलाज फ्री होगा.

लखनऊ. योगी सरकार ने मानसिक मंदितों को आश्रय देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. यूपी के सभी जिलों में मानसिक मंदितों के लिए शेल्टर होम बनेंगे. दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के प्रस्ताव पर यूपी सरकार ने मुहर लगा दी है. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों को आश्रयालय खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं. 18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस आश्रय घर में भोजन, कपड़ा सब फ्री रहेगा.
लखनउ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण के केके वर्मा ने इस बारे में कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर इस योजना को अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी के मोहान रोड पर निर्माण शुरू हो गया है. निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही मानसिक मंदितों को आश्रयालय में रखने की कवायद शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि सरकार ने यूपी के सभी जिलों में ऐसे आश्रायलय खोलने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी है.
UP मुख्य सूचना आयुक्त का नाम तय, CM योगी ने मंजूरी के लिए राजभवन भेजा नाम
मानसिक मंदितों के लिए आश्रयालय बनाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने साल भर पहले प्रस्ताव दिया था. जिसे यूपी सरकार ने अब मंजूरी देते हुए 18 करोड़ बजट का प्रावधान भी कर दिया है. जिसके बाद विभाग की ओर से सभी जिलों के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों को आश्रयालय खोलने के निर्देश दे दिए हैं.
एलडीए का अवैध निर्माणों पर कसा शिकंजा, 6 फरवरी से शुरू होगा ध्वस्तीकरण
मिली जानकारी के अनुसार, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग और सामाजिक संगठन के सहयोग से राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे आश्रय घरों को खोलेगा. इसमें सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन, बाजार और सार्वजनिक स्थलों से मानसिक मंदितों को लाकर रखा जाएगा. इन आश्रय घरों में मानसिक मंदितों को खाना, कपड़ा, इलाज और एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
अन्य खबरें
CM योगी का निर्देश- हर मंडल में सैनिक स्कूल खोलने के लिए केन्द्र को भेजें प्रस्ताव
कड़ी सुरक्षा के बीच UP में शूटिंग कर रहे हैं पवन सिंह , CM योगी का जताया आभार
UP मुख्य सूचना आयुक्त का नाम तय, CM योगी ने मंजूरी के लिए राजभवन भेजा नाम
सीएम योगी ने की आम बजट की तारीफ, जानें किस वर्ग पर पड़ेगा कितना असर