UP में 8 महीने बाद खुलने जा रहे कॉलेज-यूनिवर्सिटी, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी ओर काॅलेज को 23 नवंबर से खोलने का निर्देश जारी किया है. 50 फीसदी छात्रों से कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इसके लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी की.

लखनऊ. कोरोना वायरस के बीच उत्तर प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और काॅलेज 23 नवंबर से खुलेंगे. इसके लिए सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है. कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए काॅलेज खोले जाएंगे. कंटेनमेंट जोन के बाहर के 50 फीसदी विद्यार्थी ही काॅलेज आ सकेंगे. सरकार ने कैंपस खोलने के लिए सभी यूनिवर्सिटी और काॅलेजों को योजना बनाने का निर्देश दिया है.
यूपी सरकार की उच्च शिक्षा की अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध तरके से खोलने का आदेश दे दिया है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, शुरूआत में सिर्फ 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ कक्षाएं चलेंगी. वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य है. कैंपस में एंट्री करने से पहले सभी स्टूडेंट्स और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
23 नवंबर से तेजस एक्सप्रेस निरस्त, यात्री नहीं मिलने पर रेलवे ने लिया फैसला
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों को लाइन में एंट्री करनी होगी. क्लास में छात्रों को 6 फीट की दूरी पर बैठना होगा. कोई भी आपस में किताबें, नोट्स और लैपटाप शेयर नहीं कर सकता है. इस गाइडलाइंस के अनुसार, उन छात्रावासों को खोलने की अनुमति मिलेगी जहां स्वास्थ्य के सभी प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा. कोविड-19 के लक्षण वाले छात्र का हाॅस्टल में आने की अनुमति नहीं होगी और छोटे-छोटे ग्रुप में भोजन करेंगे.
लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में शामिल होंगे CM योगी संग PM मोदी
सरकार की ओर से गाइडलाइंस के अनुसार, माता-पिता को भी कोरोना से बचाव का पूरा ध्यान रखना होगा. अगर कोई छात्र ठीक नहीं है तो माता-पिता जिम्मेदारी है कि वो घर से बाहर न निकलें. कोविड-19 से लड़ने के लिए काॅलेज को अपने पास के अस्पतालों से गठजोड़ कर सकते हैं.
अन्य खबरें
23 नवंबर से तेजस एक्सप्रेस निरस्त, यात्री नहीं मिलने पर रेलवे ने लिया फैसला
सीएम योगी ने बाबा बद्रीनाथ के किए दर्शन, उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र रावत रहे मौजूद
लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में शामिल होंगे CM योगी संग PM मोदी
लखनऊ में जहरीली शराब से अब तक 6 की मौत, 9 की हालत गंभीर