UP B.Ed JEE Exam: यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी,जानें डिटेल
- उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 अब आने वाली 30 जुलाई को होगी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की संभावित तारीख 20 अगस्त तय की गई है. वहीं इससे पहले परीक्षा की तारीख 18 जुलाई तय की गई थी.
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 ( UP BEd JEE 2021 ) की नई तारीख जारी कर दी गई है. ये परीक्षा अब आने वाली 30 जुलाई को होगी. साथ ही प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावित तारीख 20 अगस्त तय की गई है. वहीं इससे पहले परीक्षा की तारीख 18 जुलाई तय की गई थी. इसके अलावा शासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है.
गुरुवार को इस संबंध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा. इसके अलावा बताया जा रहा है कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट की संभावित घोषणा की तारीख 20 अगस्त ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तारीख 25 अगस्त और शैक्षणिक सत्र के शुरूआत की तारीख 31 अगस्त 2021 होगी.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जगह भिड़े सपा-BJP कार्यकर्ता, 14 जिलों में बवाल-फायरिंग
बता दें कि शासनादेश में कहा गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्ययक प्रो. अमिता वाजपेयी की तरफ से भेजे गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अनुमति दी जाती है. साथ ही परीक्षा के आयोजन के संबंध में पूर्व में 17 जून को जारी पत्र की शर्तें यथावत रहेंगी.कोरोना संक्रमण के कारण पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई को परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था.
यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के समीकरण बदल सकते हैं ओवैसी और राजभर
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में 09 जुलाई को सोना स्थिर चांदी गिरी, सब्जी रेट
UP: जल्द ही प्रदेश में नई जनसंख्या नीति घोषित करेगी योगी सरकार
लखनऊ में शुरू होने जा रही है सबसे लंबी फुटबॉल प्रतियोगिता, 60 टीमें होंगी शामिल
लखनऊ: बिजली चोरी पकड़ने गए बिजलीकर्मियों पर ईंट-पत्थरों से हमला, मोबाइल छीना