यूपी के वाणिज्य कर विभाग में वैकेंसी, जल्द की जाएगी 315 खाली पदों पर भर्ती

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 10:42 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में वाणिज्य कर विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी . कुल 315 राजस्व कर विभाग की भर्ती की जाएगी. जिसमें से 20 बड़े जिलों में नियमित अमीन 150 और 55 जिलों में 165 सीजनल अमीनो की भर्ती की जाएगी.
फाइल फोटो

लखनऊः उत्तर प्रदेश  सरकार ने वाणिज्य कर विभाग बसोली को बढ़ाने के लिए राजस्व आमीनो की भर्तियां करने जा रहा है. वाणिज्य कर विभाग में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.  उत्तर प्रदेश में 315 राजस्व आमीनो की भर्ती की जाएगी. जिसमें से 20 बड़े जिलों में नियमितआमीन 150 और 55 जिलों में 165 सीजनल आमीनो की भर्ती की जाएगी.

 

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश वाणिज्य विभाग में नियमित अमीरों में कुल 475 पद हैं. इनमें से 150 पद खाली बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 55 जिलों में वसूली का काम सीजनल अमीनो से कराया जाता है. हर जिलों में औसतन तीन सीजनल अमीन के हिसाब से 165 रखे जाएंगे. कोविड-19 के कारण वेट और जीएसटी वसूली प्रभावित होने के साथ ही नए व्यापारियों का भी पंजीकरण नहीं हो पाया था. साथ ही वाणिज्य कर विभाग का पुराना कर भी अरबों रुपया में बकाया है. बता दे कि कम राजस्व वसूली पर पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों की चर्चा हुई थी.इसके चलते ही आमीनो की भर्ती का मुद्दा भी उठा है. कहा गया कि जब तक रिक्त पदों पर आमीनो की भर्ती नहीं कराया जाएगा तब तक मेन पावर नहीं बढ़ेगा. इसके साथ ही वसूली की स्थिति में सुधार नहीं होगा. राजस्व वसूली का जो मुख्य काम अमीनो का द्वारा ही होता है.

 

UP TET 2021: यूपी टीईटी के लिए आवदेन शुरू, जानें योग्यता, फुल डिटेल्स

 

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे नवंबर से बनाएगी NHAI, 45 मिनट में गोमती से गंगा का सफर

 

 

 

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें