SIT जांच को लेकर अजय लल्लू बोले- टेनी की बर्खास्तगी के लिए और क्या सबूत चाहिए
- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लखीमपुर खीरी केस में एसआईटी जांच का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र 'टेनी की बर्खास्तगी की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा.

लखनऊ (भाषा). उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी की मांग की. अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए एसआईटी के आरोपपत्र का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र 'टेनी' को बर्खास्त करने की मांग की.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में एसआईटी द्वारा सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया. जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा 'मोनू' मौके पर मौजूद थे और जांच एजेंसी ने उन्हें घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. एसआईटी ने आशीष मिश्रा को ही मुख्य आरोपी बनाया है.
फ्री होल्ड नीति: पट्टा खत्म होने पर खाली जमीन वापस लेगी योगी सरकार
लल्लू ने सवाल किया कि अब अजय मिश्रा को बर्खास्त करने के लिए और क्या सबूत चाहिए. मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके (अजय मिश्रा) रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस ने सबूत मिटाने के अपराध में नामजद किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मिश्रा के संकेत के बिना इतनी बड़ी घटना संभव नहीं है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि क्या उनकी दूरबीन अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों और अपराधों को नहीं देख पा रही है.
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने पिछले वर्ष दिसंबर में योगी आदित्यनाथ सरकार के कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा था, "2017 से पहले, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को देखकर मेरा खून खौल जाता था. पहले की सरकार के दौर में लड़कियां बाहर नहीं आ सकती थीं. हर जिले में दो-तीन 'बाहुबली' होते थे लेकिन आज दूरबीन लेकर खोजूं तो कहीं कोई 'बाहुबली' नजर नहीं आता.'
लल्लू ने दावा किया कि इस राज्य के लोग किसानों के नरसंहार को कभी नहीं भूलेंगे तथा भाजपा सरकार को माफ नहीं करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में वे भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे.
अन्य खबरें
इस तकनीक से हो रहा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण, दोगुनी गति से समाप्त होगा कार्य
Corona Virus: लखनऊ में कोरोना के 87 नए मामले, यूपी में 1752 एक्टिव मरीज
लखनऊ: नगर निगम की टीम ने दुकानों को किया सील, भड़के व्यापारियों ने किया सड़क जाम
Indian Railways: लखनऊ- वाराणसी- पटना मार्ग पर बनेगा बुलेट ट्रेन गलियारा