कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
- मानहानि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है.

लखनऊ. मानहानि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है. एमपी-एमएलए के विशेष जज पवन कुमार राय ने वारंट जारी करने का आदेश दिया है. कोर्ट से नोटिस के बाद भी अजय कुमार लल्लू पेश नहीं हुए जिसके बाद विशेष जज ने यह आदेश दिया.
अदालत में प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मानहानि के इस मामले में अजय कुमार लल्लू के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया था. अदालत ने उनके परिवाद पर संज्ञान लेते हुए अजय कुमार लल्लू को बतौर अभियुक्त जरिए समन तलब किया था. लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहे थे. बल्कि उनकी तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी दी जाती रही.
लखनऊ में CM कंट्रोल रूम, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों की बिजली ठप, हंगामा
सोमवार को विशेष अदालत ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया.
अन्य खबरें
हाथरस कांड के विरोध में पुरोहित महासंघ करने जा रहा था CM आवास का घेराव, अरेस्ट
लखनऊ में CM कंट्रोल रूम, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों की बिजली ठप, हंगामा
हाथरस मामले में CM योगी आदित्यनाथ की UP पुलिस ने पूरे विपक्ष पर लाठियां बरसा दी
लखनऊ में चकबंदी करने पहुंचे लेखपाल को बनाया बंधक, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा