CM योगी की तारीफ कर रहे रक्षा मंत्री को चिताओं की लपटें नहीं दिख रहींः कांग्रेस

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th May 2021, 3:51 PM IST
  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम की तारीफ करने वाले रक्षा मंत्री को श्मशान में चिताओं से उठती लपटें नहीं दिखाई दे रही हैं.
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने वाले रक्षा मंत्री को अपनी संसदीय क्षेत्र में श्मशानों में चिताओं से उठती लपटें नहीं दिखाई दे रही हैं. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रक्षा मंत्री जिस तरह से मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं, उससे साबित होता है कि मानवीय संवेदना का उनसे कोई संबंध नहीं है.

कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में श्मशान इतने भर गए हैं कि लाशें गंगा में प्रवाहित की जा रही हैं. ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं के लिए मरीज भटक रहे हैं लेकिन इन सबके बीच यूपी सरकार ने पीआर के भरोसे डब्लूएचओ से प्रशंसा पा ली है. 

यूपी सरकार का फैसला, होम आइसोलेशन के कोरोना मरीजों को भी मिलेगी ऑक्सीजन

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में न वैक्सीन है, न ऑक्सीजन है, न दवाई, फिर भी उसके झूठे दावे में कोई कमी नहीं आ रही है. सरकार को समझ लेना चाहिए कि झूठी प्रशंसा और फर्जी आंकड़ों से मौत और संक्रमितों की संख्या कम बताकर गुमराह कर सकते हैं लेकिन उसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि फर्जी दावों, हेराफेरी भरे आंकड़ों से बाहर आकर सरकार जमीनी सच्चाई का सामना करते हुए अपने संवैधानिक और नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें.

इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश संदिग्ध मौत को भी कोरोना से हुई मौत मानें

वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी वैक्सीन की फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचवाई लेकिन उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों दिया? अमेरिका और दूसरे देशों ने हिंन्दुस्तानी वैक्सीन को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? घर-घर वैक्सीन पहुंचाए बिना कोरोना से लड़ना असंभव है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें