यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू बोले- बिना गठबंधन सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 2:24 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बड़ा ऐलान किया है. लल्लू ने कहा कि सभी 403 सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी.  साथ ही अजय कुमार ने किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से इंकार कर दिया है.
यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू बोले- बिना गठबंधन सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे

लखनऊ.यूपी विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी चुनाव 2022 को लेकर बड़ा एलान किया है. अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, वो किसी से गठबंधन नहीं करने जा रही है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस सपा या बसपा के साथ गठबंधन कर सकती है, लेकिन लल्लू के बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है.

संगठन की कीमत पर किसी के साथ समझौता नहीं

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस सपा बसपा या किसी के साथ गठबंधन को लेकर आतुर नहीं है. हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे. कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वहीं, छोटे दलों के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि किसी के साथ भी संगठन के साथ समझौता करके गठबंधन नहीं किया जाएगा. हम अकेले यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ये भ्रांति फैलाई जा रही है कि कांग्रेस सपा और बसपा के साथ गठबंधन के लिए आतुर है.

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा, यूपी से चुनाव लड़ने की अटकलें

जिस विचारधारा ने की गांधी की हत्या, उसे साथ लेकर चल रही बीजेपी

कांग्रेस के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि वाराणसी तक में किसान परेशन है, किसानों की बातें भी पहुंचनी चाहिए. जिस विचारधारा ने गांधी की हत्या की थी, आज भी बीजेपी उसे विचारधारा को प्रयाश्चित स्वरूप साथ लेकर चल रही है.

UP Election 2022: बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का प्रभारी, अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे, अर्जुन राम मेघवाल सह प्रभारी

दो दिन कांग्रेस के साथ बैठक करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 10 सितंबर और 11 सितंबर को लखनऊ में संगठन की बैठक लेगी. इस बैठक में कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा करने के साथ आगामी तैयारियों को लेकर चर्चा होने के साथ विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें