Corona Omicron : UP में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में मिलें 4228 नए मामले

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 8:12 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित होने के 4 हजार 2 सौ 28 नए मामले सामने आए हैं. इस अंतराल में 1 कोरोना संक्रमित मरीज के मौत की खबर भी सामने आई है. नए मामलों को मिलाकर फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 हजार 3 सौ 27 तक पहुंच गई है.
UP में कोरोना का कहर जारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश  में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में प्रदेशभर के लोगों में इससे संक्रमित होने के 4 हजार 2 सौ 28 नए मामले सामने आए हैं. इस अंतराल में एक कोरोना संक्रमित मरीज के मौत की खबर भी सामने आई है. नए मामलों को मिलाकर फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 हजार 3 सौ 27 तक पहुंच गई है. इस बीच 1 सौ 19 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं. यूपी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने, बार-बार हाथ धोने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और खुश रहने की अपील की है. इसके आलावा उन्होंने कहा है कि लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम व योगा भी करते रहना चाहिए.

12 हजार 3 सौ 27 कोरोना के सक्रिय मामलों में से 11 हजार 9 सौ 59 मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. बता दें कि जनवरी के शुरूआत में संक्रमित की दर 1.04 फीसदी थी. जो मौजूदा समय में बढ़कर 1.93 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सावधानियां बरतें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. जहां घर के एक हीं शख्स की जरूरत हो वहां केवल एक ही लोग घर से बाहर निकलें.

कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत यूपी में अब तक 18 साल की आयु के ऊपर के 18 करोड़ 13 लाख 5 सौ l3 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. जो प्रदेश की कुल आबादी का 88.52 फीसदी है. इसके आलावा 7 करोड़ 68 लाख 83 हजार 9 सौ 45 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है. यह यूपी की कुल आबादी का  52.15 फीसदी है. इन सब को मिलाकर 20 करोड़ 73 लाख 86 हजार 9 सौ 45 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है.

लखनऊ: फरार आरोपी वकीलों का पता बताने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

वहीं प्रदेश सरकार ने केंद्र की मंजूरी पर 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को भी वैक्सीन देने का काम 3 जनवरी से शुरू किया है. अब तक 12 लाख 16 हजार 1 सौ 67 बच्चों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. सचिव ने बताया कि यह आकड़ा कोहर्ट का यानी कुल बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन का 8.68 फीसदी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें