UP Unlock Guidelines: यूपी में अब सिर्फ रविवार को लॉकडाउन, फुल डिटेल्स

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते लागू किये साप्ताहिक लॉकडाउन में परिवर्तन करते हुए कुछ रियायतें दी है. प्रदेश में अब दो दिन शनिवार और रविवार की जगह केवल रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लागू होगा. आगामी शनिवार यानि 14 अगस्त से ये आदेश लागू होने वाला है. साप्ताहिक लॉकडाउन में शनिवार को बंद रहने वाले बाजार अब खुलेंगे और प्रदेश में सोमवार से लेकर शनिवार तक सामान्य गतिविधियां जारी रहेंगी. इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने वीकेंड लॉकडाउन में परिवर्तन और उससे जुड़ी शर्तों का एक नोटिस जारी किया है.
इससे पहले प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता था. इस दौरान प्रदेश में सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक मूवमेंट पर पाबंदी रहती थी. सरकार ने अब कुछ शर्तों के साथ सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक प्रदेश में मूवमेंट की अनुमति दी है. इसमें मास्क पहनने की अनिवार्यता, दो गज की सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के प्रयोग को शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों से वीकेंड लॉकडाउन पर विचार करने को कहा था. बता दें कि यूपी में कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है. यूपी के कई जिलों में अब कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आ रहा है.
यूपी में छठी से आठवीं कक्षा के स्कूल 1 सितंबर से शुरू, दो शिफ्ट में होगी पढ़ाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की थी. इसके साथ ही सीएम योगी ने गृह विभाग को साप्ताहिक लॉकडाउन में परिवर्तन को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया था.
अन्य खबरें
12 अगस्त को वाराणसी आएंगे CM योगी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
यूपी में थमा कोरोना, वीकेंड लॉकडाउन में आंशिक छूट देने की तैयारी में योगी सरकार
UP में गाय के गोबर से बिजली बनाएंगे गो संरक्षण केंद्र, योगी सरकार की ये है तैयारी
CM योगी का एक्शन, वाराणसी में DDC और बंदोबस्त अधिकारी समेत 7 कर्मचारी निलंबित