यूपी के 8 जिलों में अब सिर्फ लॉकडाउन, 600 कोरोना केस से कम वाले 67 जिले अनलॉक
- उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले में कमी होने पर दो और जिलों से पाबंदी हटी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दो जिलों बरेली और बुलंदशहर में लॉकडाउन में ढील दी. प्रदेश के 67 जिले अनलॉक हुए जहां कोरोना के मामले 600 से कम है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को अनलॉक की प्रकिया शुरू करने का फैसला किया. फिलहाल प्रदेश के दो जिले बरेली और बुलंदशहर को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आंशिक छूट दी गई है. अब सिर्फ आठ जिलों में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. लोगों को अब भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई है. प्रदेश के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी. इसके साथ ही सभी कोरोना प्रोटोकॉल भी जारी रहेंगे.
बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 600 से अधिक कोरोना केस होने पर फिर पाबंदी लागू हो जाएगी. इससे बचने के लिए लोगों को कोरोना सबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.
जानिए अनलॉक प्रकिया में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
1.घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना और दो गज की दूरी अनिवार्य होगी.
2. नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी संस्थान में कार्यरत लोगों को आइडी कार्ड के अनुसार आवागमन में छूट होगी.
3.सब्जी मंडी, मेडिकल स्टोर और राशन जैसी जरूरी सुविधाएं खुली रहेगी. लेकिन सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
4. रेस्त्रां में अभी भी खाने की व्यवस्था बंद रहेगी. हालांकि होम डिलिवरी पर कोई रोक नहीं रहेगी.
5. रोड़ किनारे सभी छोटे दुकानदार, ढाबे, रेहड़ी और होटल खोले जा सकेंगे.
6.शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, स्विमिंग पूर और जिम अभी भी बंद रहेंगे.
7. सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल और कॉलेज अगली आदेश तक बंद रहेंगे.
8. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह के धार्मिक संस्थाओं को खोला जाएगा. लेकिन एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
9. ट्रांसपोर्ट बलें चलेगी. लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. सीट के हिसाब से ही यात्री होंगे.
10.यूपी के अनलॉक जिलों में वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार रविवार) को शराब की दुकानें खुलेंगी.
अन्य खबरें
यूपी के अनलॉक जिलों में लगे वीकेंड कर्फ्यू में खुलेंगी शराब-बीयर शॉप, जानें
यूपी में टीकाकरण की रफ्तार होगी तेज, हर जिले में होंगे दो महिला स्पेशल बूथ