UP DA Hike: सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 पर्सेंट, जुलाई से एरियर

Smart News Team, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 8:11 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देजनर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को डीए बढ़ोतरी की सौगात दी है. राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है. कर्मचारियों को जुलाई 2021 से बढ़ा हुआ डीए एरियर के रूप में मिलेगा.
योगी सरकार ने की राज्य कर्मचारियों के डीएम में की बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. प्रदेश के सभी कर्मचारियों को अब 28 फीसदी के बजाय 31 फीसदी DA मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय होगा. यानी कि कर्मचारियों को जुलाई से नवंबर महीने तक का एरियर दिसंबर महीने के वेतन के साथ दिया जाएगा. राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है. ऐसे में योगी सरकार का डीए बढ़ोतरी का फैसला चुनावी घोषणा माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया. योगी सरकार ने इसी साल अगस्त महीने में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी. उस समय डीए 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था.

UP में चार दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक, 16 व 17 दिसंबर को कर्मचारियों की हड़ताल

UP चुनाव से पहले ग्राम प्रधानों को योगी का तोहफा, 5 लाख के काम का पावर मुखिया को

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की. साथ ही ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के सदस्यों को मीटिंग का मानदेय देने का एलान किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें