अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम दलित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए देगा सस्ती ब्याज दर पर लोन

Somya Sri, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 3:17 PM IST
  • अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक मंडल ने अपने एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया है, कि प्रदेश के गरीब दलित छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन देगा. अनुसूचित जाति के चयनित लाभार्थियों को बैंकों द्वारा अपेक्षित सहयोग ना दिए जाने के कारण यह फैसला लिया गया है.
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम दलित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए देगा सस्ती ब्याज दर पर लोन (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ: अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अब उत्तर प्रदेश के दलित छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराएगा. आज यानी गुरुवार को निदेशक मंडल में ये फैसला लिया गया है. इस फैसले से गरीब दलित छात्र छात्राओं को पैसे के अभाव में अपनी शिक्षा रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वो आसानी से शिक्षा के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन ले पाएंगे. बता दें कि केवल गरीब दलित छात्र छात्राओं को ही अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की ओर से लोन मिलेगा. जो विद्यार्थी दलित तो है पर गरीब नहीं है उन्हें लोन नहीं दिया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक मंडल ने 6 अक्टूबर को आयोजित हुए एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया है, कि प्रदेश के अनुसूचित जातियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 200 करोड़ रुपए की धनराशि से निगम अपनी योजनाएं संचालित करेगा. अनुसूचित जाति के चयनित लाभार्थियों को बैंकों द्वारा अपेक्षित सहयोग ना दिए जाने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है.

शिक्षकों के परिजनों को भी मिल सकेगा ग्रेच्युटी का लाभ, शिक्षा विभाग ने तेज की तैयारी

बता दें कि पिछली सरकारों द्वारा अनुसूचित जाति वित्त निगम के लिए 171 करोड़ रुपए यानी धनराशि की 95% राशि का भुगतान केंद्रीय अनुसूचित जाति वित्त निगम को दिया जा चुका है. इसलिए अब यह बड़ी राशि प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त निगम को उपलब्ध हो सकेगी. वहीं बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम में उपलब्ध सीएसआर फंड से अनुसूचित जाति के छात्रावासों में सोलर लाइट, सोलर गीजर और आर-ओ लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें